भारत पर अरबों का आक्रमण (8 वीं से 12वीं शताब्दी तक)

1. अरबों ने भारत पर पहला आक्रमण कब किया ?

 उत्तर: 712 ई. में मुहम्मद बिन कासिम के नेतृत्व में

2. मुहम्मद गजनी ने भारत पर किनी बार आक्रमण किया?

उत्तर: 17 बार पहली बार 1000 ईस्वी में किया उसका उद्देश्य धन की प्राप्ति था

3. महमूद गजनी ने 1025 में जो आक्रमण किया था वह क्यों प्रसिद्ध था?

 उत्तर: यह आक्रमण सोमनाथ मंदिर पर किया गया था क्योंकि उसे यहां से 20 लाख की समपत्ति मिली थी।

 4. सुल्तान की उपाधि धारण करने वाला प्रथम शासक कौन था ?

 उत्तर: महमूद गजनी । 1030 ईसवी में उसकी मृत्यु हो गयी  ।

5. मुहम्मद गौरी किस राज्य का शासक था ?

उत्तर: गौर राज्य का, 1173 ईसवी में शहाबुदीन मुहम्मद गौरी गौर राज्य का शासक बना ।

(गौर राज्य महमूद गजनी के अधीन छोटा सा राज्य था)

6. भारत पर मुहम्मद गौरी ने किसके विरुद्ध आक्रमण किया ?

उत्तर: 1175 ईसवी में मुल्तान के विरुद्ध

7. गुलाम वंश की स्थापना 1206 ईसवी में किस गुलाम ने की थी ?

उत्तर:  कुतुबुदीन ऐबक ने की । वह मुहम्मद गौरी का गुलाम था ।

8. फ़ारसी में बन्दगा किसे कहा जाता है ?

उत्तर: गुलामों को जिन्हें सैनिक सेवा के लिए ख़रीदा जाता है ।

9. लाहौर को अपनी राजधानी किसने बनाया ?

उत्तर:  कुतुबुदीन ऐबक ने । कुतुबमीनार की नींव भी इन्हीं ने रखी थी ।

10. कुतुबुदीन को किस नाम से जाना जाता है ?

उत्तर: लाख बक्श (लाखों का दान देने वाला)

11. सबसे पहले शुद्ध अरबी सिकके जिसमे चाँदी का

टक्का और तांबे का जीतल शामिल है किसने चलाये ?

उत्तर: इल्तुतमिश ने चलाये 

12. कुतुबुदीन ऐबक ने कौन सी मस्जिदों का निर्माण कराया ?

उत्तर: दिल्ली में क़ुतुब – उल – इस्लाम मस्जिद और अजमेर में ढाई दिन का झोपड़ा मस्जिद बनवाई ।

13. इल्तुतमिश ने जो चालीस गुलाम सरदार का संगठन बनाया था उसे किस नाम से जाना गया ?

उत्तर: तुर्कान ए चिहलगानि

14. किस खेल में गिरकर ऐबक की मृत्यु हुई थी ?

उत्तर: 1210 ई. में चौगान खेलते हुए । इसे लाहौर में दफना दिया गया

15. इल्तुतमिश किसका गुलाम एवं दामाद था ?

उत्तर:  वह कुतुबुदीन ऐबक का गुलाम एवं दामाद था । तथा वह तुर्किस्तान का इल्वरी तुर्क था ।

16. किस गुलाम शासक ने लाहौर के स्थान पर दिल्ली को राजधानी बनाया ?

उत्तर: इल्तुतमिश ने । इसने होज-ए-सुल्तानी को दिल्ली-ए-कुहना के निकट बनाया था ।

17. इल्तुतमिश की मृत्यु के बाद कौन सा शासक बना ?

उत्तर: 1236 ईसवी में इल्तुतमिश की मृत्यु के बाद उसका पुत्र रुकनुद्दीन फिरोज शासक बना जो एक अयोग्य शासक था ।

18. ऐसी कौन सी प्रथम मुस्लिम महिला थी जिसने शासन किया ?

उत्तर: रजिया बेगम, जो इल्तुतमिश की पुत्री थी । इनका जन्म 1205 में हुआ था इन्होंने 1236-1240 तक शासन किया

19 रजिया ने पर्दाप्रथा त्याग कर क्या धारण किया था ?

उत्तर: पुरषों की तरह चोगा और कुलाह (टोपी) धारण किया ।

20. किस कारण से तुर्की आमीर रजिया के विरुद्ध हो गया?

उत्तर:  गैर तुर्को को सामन्त बनाने के कारण

21. राजिया की शादी किससे हुई थी ?

उत्तर: अल्तुनिया से

22. बलबन किसका गुलाम था ?

उत्तर:  इल्तुतमिश का उसका वास्तविक नाम बहउद्धीन था

23. रजिया की हत्या किसके द्वारा की गई ?

उत्तर: उसकी हत्या 13 अक्टूबर 1240 ईसवी में डाकुओं द्वारा कैथल के निकट कर दी गयी और इनका मकबरा कैथल में है ।

24. तुर्कान-ए-चिहलगानी का विनाश किसने किया ?

उत्तर:  बलबन ने (उसने सिजदा एवं पैबोस प्रथा शुरु की)

25. लौह एव रक्त की नीति बलबन ने किसके प्रति अपनाई ?

उत्तर: अपने विरोधियों के प्रति

26. वह किस नाम से दिल्ली की गद्दी पर बैठा था ?

उत्तर: 1266 ईसवी में गियासुदीन बलबन के नाम से

(उसने मंगोलो से दिल्ली की रक्षा की)

27. फ़ारसी रीति रिवाज पर आधारित नवरोज़ उत्सव की किसने शुरुवात की थी

उत्तर: बलबन ने

28. प्रसिद्ध कवि आमिर ख़ुसरो एवं आमिर हसन किसके दरबार में रहते थे ?

उत्तर: बलबन के दरबार में

29. बलबन ने अपनी पुत्री का विवाह किसके साथ किया ?

उत्तर: नसरूदीन महमूद के साथ । वह ऐसा सुलतान था, जो टोपी सीकर अपना जीवन निर्वाह करता था ।

30. बलबन को उलुग खान की उपाधि किसने दी ?

उत्तर: नासिरुद्धीन महमूद ने । ये बलबन के दामाद थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *