Single Liner GK Questions

  • वह राज्य जहाँ पहली बार “ राष्ट्रपति शासन “ लागू हुआ – पंजाब ।
  • “सूचना का अधिकार”  लागू करने वाला पहला राज्य – तमिलनाडु |
  • “पंचायती राज ” आरम्भ करने वाला पहला राज्य – राजस्थान ।
  • संस्कृत को “राजकीय भाषा” का दर्जा देने वाला राज्य – उत्तराखंड ।
  • “मूल्यवर्धित कर (वैट)”  लागू करने वाला पहला राज्य – हरियाणा ।
  • “भाषायी आधार”  पर गठित होने वाला पहला राज्य – आन्ध्रप्रदेश
  • “ पूर्ण साक्षरता”  प्राप्त करने वाला भारत का पहला राज्य – केरल ।
  • “प्लास्टिक बैग”  को प्रतिबन्धित करने वाला पहला राज्य  – हिमांचल ।
  • “भूमि सेना “ गठित करने वाला पहला राज्य – उत्तर प्रदेश
  •  ”मिड  – डे  – मिल “ प्रारम्भ करने वाला पहला राज्य – तमिलनाडु |
  •  ”भूमि सेना “ गठित करने वाला पहला राज्य – उत्तर प्रदेश ।
  • “लोकायुक्त की नियुक्ति “ करने वाला पहला राज्य – महाराष्ट्र |
  • “महिला बैंक” स्थापित करने वाला पहला राज्य – मुंबई ( महाराष्ट्र )
  • ” रोजगार गारंटी योजना शुरू करने वाला पहला राज्य महाराष्ट्र ।
  • ” राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कार्यक्रम “ ( NREGA ) लागू करने वाला पहला राज्य – आन्ध्रप्रदेश ( 2 Feb. 2006 , बंदला पल्ली से )
  • ” खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम “ लागू करने वाला पहला राज्य – छत्तीसगढ़ ।
  • “पूर्ण स्वच्छता” का दर्जा हासिल करने वाला पहला राज्य – सिक्किम
  • भारत का प्रथम नागरिक कौन होता है – राष्ट्रपति
  • भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाईन सबसे पहले पिंगली वेकैंया ने किया था ।
  • राष्ट्रगान को गाने में लगने वाला समय 52 सेकंड
  • राष्ट्रीय गीत को गाने में लगने वाला समय 65 सेकंड
  • राष्ट्रीय ध्वज की लं. और चौ. का अनुपात 3 : 2
  • सफेद रंग किसका प्रतीक है ? शांति का
  • केसरी रंग किसका प्रतीक है ? त्याग और वीरता
  • हरा रंग किसका प्रतीक है ? समृद्धि का
  • नीला चक्र किसका प्रतीक है ? गतिशीलता का
  • नीले चक्र में कितनी तिलिया है ? 24
  • भारतीय सेना के तीन अंग कौन से हैं । 1. जल सेना 2. थल सेना 3. वायु सेना
  • सम्मान भारतीय सेना में वीरता का सर्वोच्च सम्मान – परमवीर चक्र
  • मोर को हमारे देश का राष्ट्र पक्षी कब घोषित किया गया ? 26 जनवरी 1963
  • हमारे देश में नोटबंदी कितने बार हुई हैं ? 2 बार (1978 और , 8 नवंबर 2016)

भारत के राष्ट्रीय चिन्ह :-

  • भारत का राष्ट्रीय पशु कौन-सा है ? बाघ
  • भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन-सा है ? बरगद
  • भारत का राष्ट्रीय फूल कौन-सा है ? कमल 
  • भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन-सा है ? डॉलफिन
  • भारत का राष्ट्रीय फल कौन-सा है ? आम
  • भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन-सा है ? मोर
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *