BIMSTEC के बारे में कुछ मुख्य बिन्दू

नमस्कार दोस्तो,

आज इस पोस्ट में हम BIMSTEC  क्या है, इसकी स्थापना कब और कहां हुई, और सदस्य देशों के बारे में पढेंगे ।

Q. BIMSTEC के बारे में कुछ मुख्य बिन्दू ? / What is BIMSTEC ?

Answer :-  BIMSTEC का विस्तृत रुप है, Bay of Bengal Initiative for Multi – Sectoral Technical and Economic Cooperation.

  • BIMSTEC की स्थापना 6 June 1997 को ढाका, बांग्लादेश में हुई थी ।
  • इसका मुख्यालय ढाका, बांग्लादेश में स्थित है ।
  • इसकी राजभाषा अग्रेजी है ।
BIMSTEC सात देशों का समूह है जो इस प्रकार से हैं :-
  1. Bangladesh
  2. Bhutan
  3. India
  4. Myanmar
  5. Nepal
  6. Sri Lanka
  7. Thailand
बिम्सटेक के 14 मुख्य क्षेत्र हैं :-
    1. व्यापार और निवेश
    2. परिवहन और संचार
    3. ऊर्जा
    4. जलवायु परिवर्तन
    5. पर्यटन
    6. प्रौद्योगिकी
    7. मछली पालन
    8. कृषि
    9. सार्वजनिक स्वास्थ्य
   10. पर्यावरण और आपदा प्रबंधन 
   11. जन दर 
   12. जन संपर्क सांस्कृतिक सहयोग
   13. गरीबी उन्मूलन
   14. आतंकवाद विरोधी और अंतरराष्ट्रीय अपराध
   
   

BIMSTEC में कौन कौन से देश शामिल है इसको याद रखने के लिए Trick है Click Here

अगर आपको इस प्रश्न का उत्तर पता है तो Comment करें ।

  • आगा खां ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है ?
    उत्तर: – हॉकी से
    Show Answer

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *