NATIONAL FILM AWARDS (राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार)

67TH NATIONAL FILM AWARDS (67 वें राष्ट्रीय पुरस्कारों)

स्थापना:-  भारत में 10 अक्टूबर 1954 से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह शुरु किया गया था ।

स्थान :- विज्ञान भवन, नई दिल्ली

2021 के 67 वें राष्ट्रीय पुरस्कारों का ब्योरा इस प्रकार से है। 

Most film friendly state award सिक्कम राज्य को दिया गया ।

सुशांत सिंह राजपूत को  छिछोरे फिल्म  के लिए बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला है ।

बेस्ट फिचर फिल्म –  ‘मारक्कर अरबिकादालिंते सिम्हम’  (मलयालम) को
बेस्ट एक्ट्रेस – मणिकर्णिका और पंगा के लिए कंगना रनौत को
बेस्ट हिंदी फिल्म – छिछोरे (सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म एवार्ड) को
बेस्ट एक्टर – हिन्दी फिल्म भोंसले के लिए मनोज वाजपेयी और असुरन (तमिल) के लिए धनुष को संयुक्त रूप से ये पुरस्कार दिया गया ।

  1. राष्ट्रीय एकता के लिए “नरगिस दत्त पुरस्कार” –  ताजमहल

2. सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन प्रदान करने फिल्म – महर्षि (तेलुगु फिल्म)

3.“बी प्राक” को सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का पुरस्कार दिया गया इनको यह पुरस्कार फिल्म ‘केसरी’  के गाने ‘ तेरी मिट्टी में मिल जावां ‘ के लिए दिया गया ।

4. “सावनी रविन्द्र” बेहतरीन पार्श्व गायिका का पुरस्कार दिया गया इनको यह पुरस्कार मराठी फिल्म के गाने बार्दो के गाने राण पटोला के लिए दिया गया ।

5. विजय सेतुपति को ‘ सुपरडीलक्स ‘ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता खिताब मिला ।

6. हिंदी फिल्म “बहत्तर हुरें” के लिए संजय पूरन सिंह को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया ।

7. सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मराठी फिल्म “आनंदी गोपाल” को दिया गया ।

8. पहली फिल्म के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार  “हेलन” को दिया गया ।

9. डेविड एटनबरो की “वाइल्ड कर्नाटक” को नॉन फीचर फिल्म की पुरस्कार दिया गया ।

10. पीआर रामदासा नायडू की किताब प्रभाव को बेस्ट बुक इन सिनेमा के खिताब से नवाजा गया ।

Click Here to Download File 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *