खिलजी वंश (1290 से 1320 ई. तक)

1. 13 जून 1290 ई. में किसने खिलजी वंश की स्थापना की थी ?

उत्तर: जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने

खिलजी ने गुलाम वंश के शासक को समाप्त करके खिलजी वंश की स्थापना थी  और किलोखरी (दिल्ली) को अपनी राजधानी बनाया था ।

2. जलालुद्दीन ने एक सैनिक के रुप में अपना जीवन शुरु किया था उस दौरान उसने कौन सा पद हासिल किया ?

उत्तर: सर-ए-जहाँदार (शाही अंगरक्षक) का

3. फिरोज खिलजी कौन सी उपाधि के साथ सिहांसन पर  बैठा था?

उत्तर: शाइस्ता खाँ की उपाधि (उस समय इनकी आयु 70 वर्ष की थी)

4. दिल्ली का कौन सा पहला शासक था, जिसकी आंतिरक नीति दूसरों को प्रसन्न करने के सिद्धांत पर थी?

उत्तर: जलालुद्दीन फिरोज खिलजी

5. फिरोज खिलजी ने दिल्ली के निकट कौन सी बस्ती बसाई थी?

उत्तर: मुगरलपुर।

बाद में इस बस्ती के लोगों को नवीन मुसलमान के नाम से जाना गया था।

6. 1296 ई. में फिरोज खिलजी की हत्या किसने की थी?

उत्तर: उसके भतीजे (अलाउद्दीन खिलजी), और उसके दामाद (उलगू) ने कड़ामानिकपुर इलाहबाद में

7. अलाउद्दीन खिलजी दिल्ली का सुलतान कब बना था?

उत्तर: 22 अक्टूबर 1296 में

इनका बचपन का नाम अली और गुरशास्प था ।

8. दिल्ली के शासको में सबसे विशाल सेना किस शासक के पास थी?

उत्तर: अलाउद्दीन खिलजी के पास

(उसने सेना के नकद वेतन देने और स्थाई सेना की नींव रखी थी)

9. अमीर खुसरो का मूल नाम क्या था?

उत्तर: मुहम्मद हसन

इनका जन्म 1253 ई. में पटयाली (पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बदायूं के पास) में हुआ था इनको तूतिए-हिन्द (भारत का तोता) के नाम से भी जाना जाता है ।

10. घोड़ा दागने व सैनिकों का हुलिया लिखने की प्रथा किसने चलाई थी?

उत्तर: अलाउद्दीन खिलजी ने

11. सितार व तबले के अविष्कार का श्रेय किसे दिया जाता है ?

उत्तर: अमीर खुसरो को । ये प्रसिध्द सूफी संत शेख निजामुद्धीन औलिया के शिष्य थे तथा दिल्ली के सुलतानों के दरबार में रहे ।

12. अलाउद्दीन खिलजी ने कौन सी प्रणाली चलाई ?

उत्तर: मूल्य नियंत्रण प्रणाली

उसने कम तोलने वाले व्यापरियों के शरीर से मांस काट लेने के आदेश देकर लागू की ।

13. अलाउद्दीन खिलजी ने कौन-कौन से कार्य किए थे?

उत्तर: जमैयत खाना मस्जिद, अलाई दरवाजा, लीरी का किला तथा हजार खंभा महल ।

अलाई दरवाजा को इस्लामी वास्तुकला का रत्न भी कहा जाता है।

14. अलाउद्दीन खिलजी ने अपने आप को किस उपाधि से विभूषित किया था?

उत्तर: सिकन्दर-ए-सानी

15. अलाउद्दीन खिलजी ने बाजार के नियंत्रण के लिए कौन से पद बनाए थे?

उत्तर: दीवान-ए-रियासत

16. अलाउद्दीन खिलजी ने कौन-कौन से कर लगाए थे?

उत्तर: खिलजी ने दो कर लगवाए थे

  1. चराई कर (दुधारु पशुओं पर)
  2. गढ़ी कर (घरों एवं झोपड़ियों पर)

17. तारीखे फिरोजशाही से अलाउद्दीन के बारे में कौन सी जानकारियां मिलती हैं ?

उत्तर: आर्थिक नीति की

ज़ियाउद्दीन बरनी (1285–1357) एक इतिहासकार एवं राजनैतिक विचारक था जो मुहम्मद बिन तुग़लक़ और फ़िरोज़ शाह के काल में भारत में रहा। तारीखे फ़ोरोज़शाहीउसकी प्रसिद्ध ऐतिहासिक कृति है।

18. मुबारक खिलजी की हत्या किसने की थी?

उत्तर: उसके वजीर खुशरों खां ने 1320 ईं में और दिल्ली का शासक बन गया ।

19. अलाउद्दीन खिलजी ने दीवान-ए-रियासत किसे नियुक्त किया था ?

उत्तर: मलिक याकूब को

20. 1297 से 1306 ई. तक मंगोलो ने किसके शासन काल में 6 आक्रमण किये थे?

उत्तर: अलाउद्दीन खिलजी के

  1. 1297 ई. में कादर खां के नेतृत्व में
  2. 1306 ई. में कबक एवं इकबालमंद के नेतृत्व में

21. अलाउद्दीन खिलजी के मूल्य नियंत्रण को सफल किसने बनाया था ?

उत्तर: मुहतासिब (सेंसर) एवं नाजिर (जो एक नाप तोल का अधिकारी था)

22. मुबारक खिलजी के वजीर खुशरो खां ने शासक बनने के बाद किसकी उपाधि धारण की ?

उत्तर: पैगम्बर के सेनापति की ।

23. मुबारक खिलजी ने कौन-कौन सी उपाधि धारण की ?

उत्तर: अल इमाम’, ‘उल इमामएवं ख़िलाफ़़त-उल्लाहकी उपाधियाँ ।

मुबारक खिलजी ने इस्लाम धर्म को सर्वोच्चऔर सोने तथा पृथ्वी के अधिपति का ख़लीफ़ा’ घोषित किया था

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *