हरियाणा के प्रसिद्ध लोक नृत्य

1. लड़के के विवाह के अवसर पर महिलाओ द्वारा बारात जाने पर किये जाने वाला नृत्य क्या कहलाता है ?

उत्तर: खोडीया

यह रात भर जागकर महिलाओँ द्वारा किया जाता है ।

2. घोड़ा बाजा नृत्य कब किया जाता है ?

उत्तर: यह विवाह के अवसरों पर पुरषों द्वारा किया जाने वाला नाट्य नृत्य है ।

3. रास नृत्य किससे जुड़ा हुआ है?

उत्तर: भगवान श्री कृष्ण की रासलीलाओं से

4. तांडव और लास्य नृत्य किसके प्रकार हैं ?

उत्तर: रास नृत्य के

5. डफ नृत्य को और किस नाम भी से जाना जाता है ?

उत्तर:  ढोल नृत्य से ।  इसे वसंत ऋतु के आगमन पर किया जाता है।

6. कौन सा नृत्य नगाड़ो, डफ और मंजीरों की ध्वनि पर किया जाता है?

उत्तर: मंजीरा नृत्य । इसमें महिलायें और पुरुष दोनों भाग लेते हैं।

7. ऐसा कौन सा नृत्य है । जिसमें महिलायें झूमर के आकार में खड़ी होकर नाचती गाती है ?

उत्तर: झूमर नृत्य

8. शिवरात्रि के अवसर पर किये जाने वाला नृत्य कौन सा है ?

उत्तर:  डमरू नृत्य । इसमें पुरुष हाथों में डमरू लेकर नाचते हैं ।

9. छड़ी नृत्य कब किया जाता है ?

उत्तर: भाद्रपद (भादो) मास की नवमी को गोगा पीर की पूजा के अवसर पर ।

10. कौन सा नृत्य पुरुष प्रधान होता है?

उत्तर:  तांडव नृत्य

11. कौन सा नृत्य पहली बार वर्ष 1969 में गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुत किया गया था ?

उत्तर::  डफ नृत्य

12. खुशी की जगह गम में किया जाने वाला नृत्य कौन सा है?

उत्तर:  खेड़ा नृत्य । जो बजुर्गो की मृत्यु के समय किया जाता है ।

13. ऐसा नृत्य जो पुरुषों या युवकों में प्रचलित है?

उत्तर: धमाल नृत्य । ऐसा माना जाता है कि यह नृत्य महाभारत काल से चला आ रहा है ।

14. कौन सा नृत्य सिंगार तथा वीर रस प्रधान होता है?

उत्तर: डफ नृत्य

15. सांग नृत्य कैसा नृत्य है ?

उत्तर: यह दर्शको के मनोरंजन के लिए सांगी कलाकारों के द्वारा किया जाता है

16. तीज नृत्य कब किया जाता है ?

उत्तर: सावन तीज के अवसर पर महिलाओं द्वारा किया जाता है ।

इस नृत्य पर महिलायें झूला झूलती है।

17. छठी नृत्य कब होता है ?

उत्तर: लड़के के जन्म के छठे दिन महिलाओं द्वारा किया जाता है ।

18. फाग नृत्य कब होता है ?

उत्तर: होली के अवसर पर महिला एव पुरषों द्वारा किया जाता है ।

19. लूर नृत्य किस त्यौहार पर किया जाता है ?

उत्तर: फाल्गुन के महीने में केवल महिलाओं द्वारा होता है ।

यह होली से दो सप्ताह पहले आयोजित किया जाता है ।

20. हरियाणा में रतबाई नृत्य कहां किया जाता है ?

उत्तर: मेवात में ।

यह वर्षा ऋतू में मनाया जाता है ।

21. गणघौर नृत्य कहां किया जाता है ?

उत्तर: हिसार में ।

स्त्री और पुरुषों द्वारा मिलकर शिव-पार्वती को प्रसन्न करने के लिए ।

22. बीन – बांसुरी नृत्य किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है ?

उत्तर: बागड़ क्षेत्र में

23. किस नृत्य में भक्तों द्वारा स्वयं को जंजीरों से पिटा जाता है?

उत्तर: छड़ी नृत्य पर (गूगा नौवीं पर)

24. कौन-सा नृत्य पुत्र की प्राप्ति पर किया जाता है ?

उत्तर: पीलिया नृत्य

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *