नमस्कार दोस्तो,
आज इस पोस्ट में हम कौन सी ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है इसके बारे में जानेगें । ट्रॉफी से संबंधित कई बार एग्जाम में आ जाता है तो इस पोस्ट को पढने के बाद आप एक नम्बर को पक्का करें ।
1. हॉकी से संबंधित कप व ट्राफी ( Hockey Cup and Trophy )
- इंदिरा कप
- नेहरु कप
- महाराजा रणजीत सिंह कप
- आगा खां कप
- रंगास्वामी कप
- बेटन कप
- ध्यानचंद कप
- सिंधिया कप
खिलाड़ियों की संख्या – 11
अन्य तथ्य –
- हॉकी का पहला संगठित क्लब 1861 में ब्लैकहीथ एबी एंड क्लब (इंग्लैंड) स्थापित किया गया था ।
- हॉकी की मुख्य संस्था Federation International De Hockey (FIH) है जिसकी स्थापना 1884 में की गई ।
- ओलंपिक में सर्वाधिक आठ बार हॉकी का खिताब भारत ने जीता है ।
- हॉकी का पहला विश्वकप 1971 में खेला गया तब से प्रति चार बर्ष बार आयोजित किया जाता है ।
- International Hockey Match की समय अवधि 70 मिनट्स की होती है।
2. पोलो से संबंधित कप व ट्राफी ( Polo Cup and Trophy )
- राधा मोहन कप
- पृथ्वी पाल सिंह कप
- क्लासिक कप
खिलाड़ियों की संख्या – 4
अन्य तथ्य –
- इस खेल को ब्रिटिश काल के दौरान काफ़ी प्रसिद्धी मिली।
- पोलो घोडों पर बैठ कर खेला जाने वाला एक खेल है, जिसमें प्रतिद्वंदी टीम के विरुद्ध गोल करना होता है।
- हर टीम में चार खिलाडी होते हैंं।
अगर आपको प्रश्नों का अभ्यास करना हो तो निचे करे सकते हैं ।
Q1. वेलिंगटन ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है ?
- फुटबॉल
- क्रिकेट
- हॉकी
- नौका दोड़ (रोइंग)
उत्तर: – नौका दौड़ (रोइंग) से
Q2. आगा खां ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है ?
- फुटबॉल
- क्रिकेट
- हॉकी
- नौका दोड़
उत्तर: – हॉकी से
Q3. नेहरु ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है ?
- फुटबॉल
- गोल्फ
- हॉकी
- टेनिस
उत्तर: – टेनिस से
Q4. D. M.C ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है ?
- फुटबॉल
- गोल्फ
- हॉकी
- पोलो
उत्तर: – फुटबॉल से
Q5. चारमीनार ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है ?
- बैडमिंटन
- एथलेटिक्स
- हॉकी
- पोलो
उत्तर: – एथलेटिक्स से
Q6. यूरो कप किस खेल से संबंधित है ?
- बैडमिंटन
- एथलेटिक्स
- क्रिकेट
- फुटबॉल
उत्तर: – फुटबॉल से