हरियाणा राज्य में दिए जाने वाले पुरस्कार
हरियाणा संस्कृत अकादमी पुरस्कार :-
इस पुरस्कार को तीन भागों में विभाजित किया गया है ?
- महर्षि बाल्मीकि पुरस्कार इसके तहत 1,00,000 रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
- महर्षि वेद व्यास पुरस्कार इस पुरस्कार के तहत 51,000 रुपये की राशि दी जाती है
- बाणभट्ट पुरस्कार इसके तहत भी 51,000 रुपये की राशि दी जाती है ।
हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी पुरस्कार :-
इस पुरस्कार को तीन भागों में विभाजित किया गया है ?
- हरियाणा पंजाबी गौरव पुरस्कार के तहत 1,25,000 की राशि दी जाती है ।
- भाई संतोष सिंह पुरस्कार इसके तहत 51,000 की राशि दी जाती है ।
- संत तरन सिंह वहमी पुरस्कार के तहत 51,000 की राशि दी जाती है ।
महिला शक्ति पुरस्कार :-
100वें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर
8 मार्च 2010 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य ने तीन स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा की ।
- इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार 1,50,000 रुपए की राशि प्रदान की जाती है।
2.कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार 1,00,000 रुपए की राशि प्रदान की जाती है।
3.शन्नो देवी पुरस्कार 1,00,000 रुपए की राशि प्रदान की जाती है।
2021 में दिए गए महिला शक्ति पुरस्कार :-
- 2021 का इंदिरा गांधी महिला शक्ति अवार्ड :-
Note : हरियाणा की 2 महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हिसार की उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी व एमडीयू रोहतक की प्रोफेसर सुमेदा धानी को इस अवार्ड से नवाजा जाएगा और इसको 11-11 हजार रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी ।
2. 2021 का कल्पना चावला शौर्य अवार्ड:-
इसके अतिरिक्त 2021 में रेवाड़ी आशा वर्करों को कल्पना चावला शौर्य अवार्ड से सम्मानित किया । इस पुरस्कार के अंतर्गत ₹1,00,000 की राशि दी जाएगी और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भागवती देवी को दिया जाएगा । उन्हें ₹51,000 की राशि के साथ से सम्मानित किया जाएगा । खेलों के क्षेत्र में 9 खिलाड़ियों को ₹21000 की राशि के साथ प्रशंसा पत्र भी दिया जाएगा