Quotes said by famous personalities

इस पोस्ट में हम कुछ विषेश व्यक्तियों द्वारा कही गई कुछ विषेश लाईनों के बारे में जानेगें । 

नेल्सन मंडेला:-
1. “शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं ।”

Albert Einstein :-

1. “Education is what remains after one has forgotten what one has learned in school.”

Martin Luther King, Jr.

1.“The function of education is to teach one to think intensively and to think critically. Intelligence plus character that is the goal of true education.”

डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

1. “सपना वह नहीं जो आप नींद में देखते हैं यह तो एक ऐसी चीज हो आपको नींद ही नहीं आने देती” ।

Mother Teresa

1. “Spread love everywhere you go, Let no one ever come to you without leaving happier” ।

स्वामी विवेकानन्द के अनुसार :-

“हमें उस शिक्षण की आवश्यकता है जिसके द्वारा चरित्र का निर्माण होतो है मस्तिक की शक्ति बढ़ती है बुद्धि का विकास होता है और मनुष्य अपने पैर पर खड़ा हो सकता है ।“

महात्मा गांधी के अनुसार :-

  1. “शिक्षा से मेरा तात्पर्य है कि जो बालक एवं मनुष्य के शरीर, आत्मा एवं मन का सर्वांगीण विकास कर सकता है ।”
  2. “बहादुर रोग-श्य्या पर मरने की अपेक्षा रणक्षेत्र में मरना पसन्द करता है ।”

अब्राहम लिंकन के अनुसार :-

  1. “लोकतंत्र जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन  ।”
  2. “बल सब पर विजय प्राप्त करता है, परन्तु वह विजय क्षणिक है ।”

रविन्द्र नाथ टैगोर

“जीवन की महत्वाकाक्षाएँ बालकों के रुप में आती है ।”

वॉल्टेयर के अनुसार :-

  1. “सौ चूहों की अपेक्षा एक शेर का शासन उत्तम है’ यह किसने कहा था ।”

डॉ . बी.आर. अम्बेडकर

  1. “मैं उस धर्म को पसन्द करता हूं जो स्वतन्त्रता , समानता और भाईचारे का भाव सिखाता है । “

लुई 14

  1. “मै ही राजा हूँ। मेरे शब्द कानून है ।”

Emerson

  1. “जीवन और जगत में ऐसी कोई समस्या नहीं, जिसका समाधान गीता में नहीं है ।“ ये शब्द किसके द्वारा कहे गए हैं ?

Henry David Thoreau

  1. “प्रातः काल उठकर में अपने ह्रदय, मन एवं विवेक को गीता रूपी पवित्र गंगाजल से स्न्नान करवाता हूँ।”

पंडित मदन मोहन मालवीय

  1. “मेरी जानकारी के अनुसार विश्व के साहित्य की पूरी श्रृंखला में कोई भी पुस्तक इतनी ऊपर नहीं है जितनी श्रीमद्भगवद्गीता जो न केवल हिन्दुओं के लिए बल्कि संपूर्ण मानव जाति के लिए धर्म का खजाना है ।“ ये शब्द किसके द्वारा कहे गए है ?

डॉ. एस राधाकृष्णन

  1. “श्रीमद्भगवद्गीता जो ज्ञान प्रदान करती है, उससे मनुष्य परिपूर्णता को प्राप्त कर सकता है ।“ ये शब्द किसके द्वारा कहे गए है ?

विनोबा भावे

  1. “बुरी बातों को भूल जाना चाहिए, बुरी बातों को ही देखते रहेंगे, तो इनसाल हैवान बन जाएगा ।”
  2. “नई चीज लीखने की जिसने आशा छोड़ दी वह बूढ़ा है ।”

जी.ब्रोमले ऑक्सनम

“बदलाव बहुत जरुरी है । इस युक को सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि बदलाव आपसी सहमित से लाया जाए या दबाब से ।”

वाल्मीकि रामायण

“भोर का अर्पण किया हुआ बल अपने तथा संसरा के नाश का कारण होगा ।”

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *