Nabha House, Kurukshetra

नाभा हाउस, कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र जो महाभारत युद्ध के लिए विश्व विख्यात है ।  हरियाणा के इस नगर को धर्म नगरी कहा जाता है, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि यहां पर कई ऐसी ऐतिहासिक इमारतें हैं । जिसमे से नाभा हाउस, फरीदकोट हाउस, चेख चेहली का मकबरा आदि प्रमुख हैं ।

Nabha House

  1. कब, और किसने बवाया था :- इस इमारत का निर्माण नाभा (पंजाब) के राजा हीरा सिंह ने 18वीं सदी में करवाया था । जो 1850 में बना था कुछ विचारों के अनुसार इस इमारत के 1857 में ध्वस्त कर दिया गया ।
  2. कहां स्थित है :- यह इमारत कुरुक्षेत्र के सन्निहित सरोवर के ठीक सामने, पैनोरमा व लक्ष्मी नारायण मंदिर के बीच बनी है।
  3. क्यों बनाया था :- नाभा का शाही परिवार कुरुक्षेत्र में आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों व सूर्य ग्रहण के अवसर पर जब यहां आता था तो वह इसी इमारत में निवास करता था ।
  4. किस के बनी हुई है :- लाखौरी ईंटों व से बनी यह इमारत अपने आप में एक अद्वितीय इमारत है ?
  5. इमारत में स्थित है एक मंदिर :- इस इमारत के उपरी छोर पर ब्रह्मा जी का 15 फीट ऊँचा मंदिर भी बना हुआ है ।
  6. इस इमारत में एक अंडरग्राउंड कुआं व एक तहखाना भी बना हुआ है ।
  7. आजादी के बाद नाभा हाउस के परिसर को सरकारी स्कूल और आयुर्वेद कॉलेज के लिए जगह के रूप में इस्तेमाल किया गया।
  8. कुरुक्षेत्र, विश्वविद्यालय द्वारा 1957 से 1959 में नाभा हाउस का उपयोग कक्षाओं और कार्यालय स्थान के रूप में भी किया गया था
  9. एक स्थानीय तत्थ के अनुसार भारत के कार्यवाहक प्रधानमंत्री, गुलजारीलाल नन्दा जी का विश्राम गृह भी था ।

नाभा हाउस की विड़ियो को देखने के लिए निचे क्लिक करें ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *