कृष्ण अर्जुन रथ, कुरुक्षेत्र
इस पोस्ट में हम कृष्ण अर्जुन रथ के बारे में जानकारी साझा करेंगे ।
- यह प्रतिमा ब्रह्म सरोवर के पूर्वी भाग पुरुषोत्तम पुरा बाग में स्थित है।
- यह विशाल प्रतिमा कांस्य धातु से बनी हुई है।
- इसकी संरचना प्रसिद्ध मूर्तिकार श्री राम सुतार (महाराष्ट्र) जी द्वारा की गई है।
- इसका उद्घाटन श्रीमती सोनिया गांधी जी ने 28 जुलाई, 2008 को किया था ।
- इसकी ऊंचाई 35 फीट है और वजन 45 टन है।
- इसे बनाने में 2 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।
- रथ के ऊपरी भाग पर हनुमान जी विराजमान हैं।
- इस मूर्ति में शैव्य, सुग्रीव, मेघवाहन और पुष्कर नामक चार घोड़ों द्वारा खींचे जा रहे रथ को दर्शाया गया है।
कुरुक्षेत्र में कृष्ण अर्जुन रथ की कोई मूर्तियां बनी हुई हैं । जैसे गीता द्वार, पिपली, रेलवे स्टेशन कुरुक्षेत्र, बिड़ला मंदिर, ज्योतिसर और भी बहुत सी छोटी मूर्तियां । लेकिन ब्रह्मासरोवर पर बनी यह मूर्ति सबसे बड़ी मूर्ति है।
विडियो के देखने के लिए यहां जाऐं ।