ब्रह्माण्ड़ क्या है ?
अंतरिक्ष और उसके अन्दर आने वाली सभी वस्तुओ को ब्रह्माण्ड कहते हैं इसमें सभी ग्रह, तारे, गैलेक्सियाँ, पिण्ड, कण और सभी प्रकार की ऊर्जा शामिल है । इसका निर्माण महाविस्फोट से हुआ है। जिसे “बिग-बैंग” का नाम दिया गया है।
हमारी पृथ्वी के वायुमण्डल की जहा से समाप्ति होती है वहीं से अन्तरिक्ष की शुरुआत होती है । और अन्तरिक्ष के बाद के सारे वातावरण को ब्रह्माण्ड कहताला है ।
1. भूगोल के नामकरण एवं भूगोल को प्राथमिक स्तर पर व्यवस्थित रुप देने वाले कौन हैं ?
उत्तर: यूनान के लोग
2 किस किताब में सबसे पहले भौगोलिक तत्वों की सुची बनाई थी ?
उत्तर: पृथ्वी का वर्णन (जस पीरियोडस) में जो हिकेटिसय ने लिखी थी ?
3. भूगोल का जन्मदाता (Father of Geography) कौन माना गया है?
उत्तर: हिकेटियस को , ये यूनान के वासी थे
4. किसको मानव भूगोल का पिता कहा जाता है ?
उत्तर: फ्रेडरिक रेटजेल को
5. किसने सबसे पहले विश्व का मानचित्र बनाया था ?
उत्तर: एनेक्सिमैण्डर ने 550 बी.सी.
6. ज्योग्रैफिका शब्द को सबसे पहले किसने दिया था ?
उत्तर: इरैटॉस्थनीज ने
7. विश्व ग्लोब का निर्माता किसे माना गया है ?
उत्तर: मार्टिन बैहम को
8. “भूगोल पृथ्वी की झलक को स्वर्ग में देखने वाला आभामय विज्ञान है” ये परिभाषा किसने दी थी ?
उत्तर: कलैडियस, टॉलमी
9. “भूगोल में पृथ्वी के उस भाग का अध्ययन किया जाता है जो मानव के रहने का स्थान है” ये परिभाषा किसने दी थी ?
उत्तर: ऑर्थर होम्स ने
10. छोटे-छोटे अणुओं से लेकर महाकाय आकाशगंगाओं (Galaxies) से मिलकर जिसका निर्माण होता है, उसे क्या कहते हैं ?
उत्तर: ब्रह्माण्ड
11. Big-Bang Theory (महाविस्फोटक सिद्धांत) किसने दिया था ?
उत्तर: ऐब जॉर्ज लैमेन्तेयर और बेल्जियम के खगोलज्ञ ने (1927 में)
वैज्ञानिकों का विश्वास है कि यह घटना आज से 13.7 अरब वर्षों पहले हुई थी और आज से 4.5 अरब वर्ष पूर्व सौरमंडल का विकास हुआ था इसमें ग्रह और उपग्रह शामिल हैं ।
12. ब्रह्माण्ड का व्यास कितना हैं ?
उत्तर: 108 प्रकाश वर्ष (यानि 100,000,000)
13. ब्रह्माण्ड में कितनी मंदाकिनी (Galaxy) हैं?
उत्तर: अनुमानत: 100 अरब प्रत्येक मदांकिनी में 100 अरब तारे होते हैं ।
14. मंदाकिनी क्या होती है ?
उत्तर: तारों का समूह जो धुँधला दिखाई देता है और तारों के निर्माण की शुरुआत का गैसपुंज है ।
15. ड्वार्फ (बौनी) एक क्या है ?
उत्तर: मंदाकिनी यह एक नई खोजी गई मंदाकिनी है ।
16. हमारी पृथ्वी की एक अपनी मंदाकिनी है उसका क्या नाम है ?
उत्तर: दुग्धमेखला या आकाशगंगा (Milky Way) मंदाकिनी का 80% भाग सर्पीला (Spiral) आकाशगंगा के सबसे निकट देवयानी मंदाकिनी है ।
17. ब्रह्माण्ड में एक ऐसी जगह जहां पर भौतिक विज्ञान के कोई भी नियम लागू नहीं होते, उसे क्या कहते हैं ?
उत्तर: ब्लैक होल (कृष्ण विवर) । यह एक ऐसी जगह है जिसका गुरुत्वाकर्षण बहुत शक्तिशाली है ।
18. ब्लैक होल के सिद्धांत को किसने दिया था ?
उत्तर: यह नाम जॉन व्हीलर द्वारा दिया गया था और एस चंद्रशेखर ने ने इसे अच्छी तरह से समझाया था।
19. तारों के रगों की चमक से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर: यह उनकी उम्र और तापमान को बताते है ।
20. आकाशगंगा के केंद्र को क्या कहते हैं?
उत्तर: बल्ज (Bulge)