General Science Practice Set- 1
Q1. सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण कौन सा है ?
1) स्पेक्ट्रोमीटर
2) स्फेरोमीटर
3) एक्टिनोमीटर
4) टैनोमीटर
Q2. संसार में सबसे तेज बढ़ने वाला पौधे का क्या नाम है ?
1) सफेदा
2) बाँस
3) सिकोआ
4) उपरोक्त सभी
Q3. नाखून पॉलिश को Remover में कौन सा द्रव मिला रहता है ?
1) एस्पिरिन
2) सिलिकॉन
3) एसिटोन
4) ऐमाइड
Q4. सौर सेल को बनाने में …………….तत्व का प्रयोग होता है ।
1) मैग्नीशियम
2) सिलिकॉन
3) मेइट्नेरियम
4) बोरोन
उत्तर:- सिलिकॉन
Q5. पौधों में गैसों का आदान-प्रदान …………के द्वारा होते हैं ।
1) तना
2) पत्ती
3) जड़
4) रंध्र
Q6. किस फसल में मोजेक रोग पाया जाता है?
1) गेंहू
2) मूली
3) प्याज
4) आलू
Q7. भारत में ‘हरित-क्रान्ति’ का जनक किसे कहा जाता है ?
1) जी. पॉल
2) वान नील
3) नॉर्मन बोरलॉग
4) डॉ. मिशेल
Q8. रेडियो में टयूनिंग के लिए प्रयोग होना वाला घटक कौन सा होता है?
1) प्रतिरोधक
2) प्रेरक
3) संघनक
4) ट्रांसफॉर्मर
Q9. प्याज में खाद्य पदार्थ किस रूप में संचयित होती है ?
1) सेलुलोस
2) प्रोटीन
3) स्टार्च
4) शर्करा
Q10. मीबोमियन ग्रन्थि शरीर के किस भाग में स्थित होती है?
1) ऑंख
2) कान
3) नाक
4) त्वचा