हरियाणा की प्रसिद्ध झीलों के नाम
1. सुल्तानपुर झील कहां पर स्थित है ?
उत्तर: यह झील फरुखनगर (फरीदाबाद) में स्थित है और यहां पर प्रवासी पक्षी पहुंचते हैं यहां पर दूर-दूर से सैलानी आते हैं इसकी स्थापना 1971 ई. में हुई थी ।
2. सुल्तानपुर झील कब पक्षियों के लिए रिजर्व किया गया था ?
उत्तर: 1972 में
यहां शीतकालीन में साइबेरियन सारस आते हैं ।
3. बडखल झील कहां पर स्थित है ?
उत्तर: बड़खल झील फरीदाबाद में स्थित है यह हरियाणा की मानव निर्मित झील है । इसका निर्माण 1947 में सिंचाई परियोजना के अंतर्गत हुआ था इसका उद्देश्य भूमि के कटाव को रोकना है ।
4. बडखल झील पर कितना लम्बा और कितना चौड़ा बाँध बना हुआ है ?
उत्तर: इस झील पर 6445 मीटर लंबा और 6 मीटर चौडा बांध बनाया गया है ।
5. धौज झील कहां पर स्थित है ?
उत्तर: यह फरीदाबाद में स्थित है
यह एक अत्यंत दर्शनिया झील है ।
6. बिंदकयार झील कहां पर स्थित है ?
उत्तर: कैथल में ।
इस झील का वर्णन वामन पुराण के अंदर मिलता है प्राचीन काल में इस जगह का नाम वृद्ध केदार तीर्थ था
7. ब्लैकबर्ड झील कहां पर स्थित है ?
उत्तर: हांसी हिसार में ।
इसकी स्थापना 1999 में हुई थी ।
8. भीण्डावास व खापड़वास झील कहां पर स्थित है ?
उत्तर: झज्जर में ।
9. कोटला झील कहां पर स्थित है ?
उत्तर: मेवात (नूह) में
10. सन्निहित झील कहां पर स्थित है ?
उत्तर: कुरुक्षेत्र में
यहां 7 नदियों का मिलन स्थान भी है । इस झील में पिंडदान भी किए जाते हैं।
11. बीबीपुर झील कहां पर स्थित है ?
उत्तर: जींद में
12. ब्रह्मसरोवर झील कहां पर स्थित है ?
उत्तर: कुरुक्षेत्र में ।
यह झील ब्रह्मा द्वारा विशाल यज्ञ करके बनाई गयी थी । यह हरियाणा का सबसे बड़ा सरोवर माना गया है और यहा सुर्यग्रहण और सोमवती आमावस के अवसर पर दूर-दूर से लोग स्नान के लिए आते हैं ।
इसी जगह पर हर साल INTERNATIONAL GITA MAHOTSAV का आयोजन भी किया जाता है ।
13. चिल्ली झील कहां पर स्थित है ?
उत्तर: फतेहाबाद में
14. उज्जीणा झील कहां पर स्थित है ?
उत्तर: मेवात में
उज्जीणा झील को चंदेली झील के नाम से भी जाना जाता है ।
15. चक्रवर्ती झील कहां पर स्थित है ?
उत्तर: करनाल में ।
16. जिस झील पर सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं वह कौन सी है ?
उत्तर: बडखल झील
जो वर्तमान में खंडहर है ।
17. कर्ण झील कहां पर स्थित है?
उत्तर: करनाल में यह झील ओयसिस के नाम से भी जानी जाती है ।
इसका निर्माण राजा कर्ण ने करवाया था । सन 1972 में इसका पुन: निर्माण करवाया गया था । यह झील 17 एकड़ में फैली हुई है ।
18. तिल्यार झील कहां पर स्थित है ?
उत्तर: रोहतक में ।
यह झील 123 एकड़ में फैली हुई है। सन 1976 में इसकी स्थापना हुई थी।
19. ब्लू बर्ड झील कहां पर स्थित है?
उत्तर: हिसार में
सन 1996 में इसकी स्थापना हुई थी ।
20. ब्लैकबर्ड झील कहां पर स्थित है?
उत्तर: हांसी (हिसार) में
इसकी स्थापना 1999 में हुई थी ।
21. हरियाणा की सबसे बड़ी झील कौन सी है ?
उत्तर: दमदमा झील
22. खलीलपुर झील कहां स्थित है ?
उत्तर: गुरुग्राम
23. दमदमा झील कहां स्थित है ?
उत्तर: गुरुग्राम
सोहना से मात्र 8 km की दुरी पर स्थित है यह 3000 एकड़ में फैली हुई है । यहा पर पतंग मेले का आयोजन भी किया जाता है ।
24. सुखणा झील कहां स्थित है ?
उत्तर: चंडीगढ़ में
25. मयूर झील कहां स्थित है ?
उत्तर: फरीदाबाद में
26. खिलियार झील कहां पर है ?
उत्तर: रोहतक
27. डबचिक झील कहां पर स्थित है ?
उत्तर: होडल, पलवल में
28. बारबेट झील कहां पर स्थित है ?
उत्तर: सोहना (गुरुग्राम) में
29. सुरजकुंड़ झील कहां पर स्थित है ?
उत्तर: फरीदाबाद में । इसका निर्माण तोमर वंश के राजा सुरजमल ने करवाया था ।
इसी जगह पर फरवरी में सुरजकुंड़ का मेला भी लगता है ।
30. बडखल झील किन पहड़ियों से घिरी हुई हैं ?
उत्तर: अरावली की पहाडियों से ।
31. घाटा झील हरियाणा में कहां है ?
उत्तर: गुरुग्राम के सेक्टर 58 में।
32. भीमकुंड झील हरियाणा में कहां है ?
उत्तर: गुरुग्राम में
इस झील को पीचोखड़ा जोहर के नाम से भी जाना जाता है ।
33. अनंगपुर झील हरियाणा में कहां है ?
उत्तर: आनंगपुर गाँव (फरीदाबाद) में ।
34. टिक्करताल झील हरियाणा में कहां है ?
उत्तर: पंचकुला में ।
यह झील मोरनी हिल्स में स्थित है ।
35. बसई झील हरियाणा में कहां है ?
उत्तर: गुरुग्राम में ।
यह बसई आद्र भूमि के नाम से भी जानी जाती है।
Dabchik झील is in Hodel not Rohtak
Please carry out necessary corrections
Hodel hi to likh rha h