सैयद वंश (1414 से 1451 ई.)

1. सैयद वंश का संस्थापक  कौन था ?

उत्तर: खिज्र खां

2. खिज्र खां कब दिल्ली की गद्दी पर बैठा ?

उत्तर: वह 1414 ईस्वी में दिल्ली की गद्दी पर बैठा और इसी ने सैयद वंश की स्थापना की थी ।

3. कौन सुल्तान की उपाधि ना धारण करके अपने आप को रहते आला की उपाधि देकर ही खुश था ?

उत्तर: खिज्र खां

4. खिज्र खां किसका सेनापति था ?

उत्तर: तैमूर लंग का

5. तैमूर लंग ने खिज्र खां को कहां का शासक नियुक्त किया था ?

उत्तर: भारत से लौटते समय तैमूर लंग ने खिज्र खां को मुल्तान लाहौर एवं दिपालपुर का शासक नियुक्त किया था

6. खिज्र खां किसके पुत्र को नियमित रूप से कर भेजा करता था ?

उत्तर: खिज्र खां तैमूर के पुत्र शाहरुख को कर भेजा करता था ।

7. खिज्र खां के समय में दिल्ली की हालत कैसी थी ?

उत्तर: खिज्र खां के समय दिल्ली की हालत बहुत खराब थी । यहां पर सारे सिक्के समाप्त हो चुके थे।

8. खिज्र खां के समय खुतबा किसके नाम पढ़ा जाता था ?

उत्तर: खिज्र खां के समय खुत्बा तैमूर के नाम से पढ़ा जाता था । लेकिन बाद में उसके उत्तराधिकारी शाहरुख के नाम से पड़ा जाने लगा ।

9. खिज्र खां की मृत्यु कब हुई ?

उत्तर: 20 मई 1421 को

10. खिज्र खां के कितने उत्तराधिकारी थे ?

उत्तर: खिज्र खां के तीन उत्तराधिकारी थे ।

मुबारक शाह, मोहम्मद शाह, आलम शाह

11. खिज्र खां का शासन काल कितने समय का था ?

उत्तर: 1414 से 1421 तक

12. किसने शाह की उपाधि धारण की थी ?

उत्तर: खिज्र खां के पुत्र मुबारक खां ने शाह की उपाधि धारण की थी ।

13. याहिया बिन अहमद सरहिंदी को किस का सरंक्षण प्राप्त था ?

उत्तर: मुबारक शाह का ।

14. कौन सी पुस्तक में सैयद वंश के विषय में जानकारी मिलती है ?

उत्तर: तारीख-ए-मुबारक शाही

15.  मुबारकाबाद की स्थापना किसने की थी ?

उत्तर: मुबारक शाह ने । यह स्थान यमुना के किनारे स्थित है।

16. सैयद वंश का अंतिम सुल्तान कौन था ?

उत्तर: अलाउद्दीन आलम शाह

17. सैयद वंश का शासन कितने वर्षों तक रहा ?

उत्तर: 37 वर्षों तक

18. मुबारक शाह का कार्यकाल कितने समय का था ?

उत्तर: 1421 से लेकर 1433 तक

19. मुबारक शाह ने किसके नाम के सिक्के चलाए ?

उत्तर: मुबारक शाह ने अपने नाम सिक्के चलाएं उसने पूर्ण रूप से वैधानिक शासक के रूप में काम किया ।

20. मुबारक शाह की मृत्यु के बाद कौन उसकी गद्दी पर बैठा ?

उत्तर: मुबारक शाह की मृत्यु के बाद उसका भतीजा मोहम्मद शाह उसकी गद्दी पर बैठा ।

21. मोहम्मद शाह का वास्तविक नाम क्या था ?

उत्तर: मोहम्मद बिन फरीद खां

22. मोहम्मद शाह ने किस को खानेखाना की उपाधि प्रदान की थी ?

उत्तर: बहलोल लोदी को

23. आलम शाह को दिल्ली छोड़कर बदायूं क्यों जाना पड़ा?

उत्तर: आलम शाह का अपने हमीद खां के साथ मतभेद होने के कारण दिल्ली छोड़ बदायूं जाना पड़ा ।

24. आलम शाह के वजीर हमीद खां ने किस को दिल्ली का शासन सौंपा ?

उत्तर: आलम शाह के वजीर हामिद खां ने 1451 इसी में दिल्ली का शासन बहलोल लोदी को सौंप दिया ।

25. सुल्तान आलम शाह की मृत्यु कब हुई ?

उत्तर: सुल्तान आलम शाह की मृत्यु 1476 ईस्वी में बदायूं में हुई । इनकी मृत्यु के साथ ही सैयद वंश का अंत हो गया ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *