1. मोटे सूत की मोटी चादर जो शीतकाल में ओढ़ी जाती है उसे क्या कहते हैं
उत्तर:- खेस या कंबल
2. कमरी कैसी होती है ?
उत्तर:- आधी आस्तीन की कटि तक की (आज भी कई बुजुर्ग इसे पहनते हैं)
3. राजपूती ढंग की बनी टोपी को क्या कहते हैं ?
उत्तर:- पाग
4. गणमान्य लोगों का नीचे तक झूलता कलीदार पहनावा क्या कहलाता है ?
उत्तर:- अंगरखा
यह पुराने दरबारी ढंग का होता है ।
5. मिरजई किस प्रकार की होती है ?
उत्तर: रुई डालकर सिलाई गई कमरी (इसे रुई की कमरी भी कहते हैं तथा लोग इसे जाड़े में पहनते हैं)
6. मारवाड़ी ढंग की पगड़ी को क्या कहते हैं ?
उत्तर:- पगड़ी
7. चार नीले तथा चार लाल दागों की बुनाई वाले खद्दर से बना बिना कली का घाघरा होता है उसे क्या कहते हैं
उत्तर:- खारा
8. चांदतारा कैसा होता है ?
उत्तर:- खद्दर पर दूज के चांद और तारे की छपाई वाले कपड़े से बना घाघरा ।
9. जो वस्त्र विवाह में चढ़ाया जाता है वह कौन सा होता है ?
उत्तर:- डिमासया (यह रेशमी ओढ़ना होता है) 10. नीले कपड़े पर पीले पाट की कढ़ाई वाले कपड़े के घाघरे को क्या कहते हैं ?
उत्तर:- लैह
11.फरगल जाड़े में किसे पहनाया जाता है ?
उत्तर:- बच्चों को पहनाया जाने वाला टॉप, जिसके रंग-बिरंगे झालर कमर तक पीछे लटकी रहती है ।
12.पीलिया जो बच्चे के पैदा होने पर पीहर से देते हैं वह किस प्रकार का होता है ?
उत्तर:- लाल किनारियों का बीच से पीला पतले कपड़े का बंधी रंगाई से तैयार ओढ़ना ।
13.कंग किसे कहते हैं
उत्तर:- पक्के लाल रंग का ओढ़ना इनकी कई तरह की कढ़ाई होती है ?
जैसे जलसे की कढ़ाई, मिर्ची के पेड़ों की कढ़ाई, बटनों और पिर्कीदार कढ़ाई होती है ।
14.लाल पल्लों और बीच में नीली रंगाई वाली पतली ओढ़नी कौन सी होती है ?
उत्तर:- चूंदड़ी
15.मौडिया कैसा ओढ़ना है ?
उत्तर:- नीले या काले पल्लों की रंगाई का बारीक ओढ़ना
16.फुलकारी क्या है ?
उत्तर:- कंघ पर पीले पाट या ऊन की डब्बीनुमा फुलकारियों के ओढ़ने ।
17.जो सूती रंगीन कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ी ओढ़नी होती है, उसे क्या कहते हैं?
उत्तर:- गुमटी
18.सौड़ (रजाई) और सौड़िया में क्या अंतर है ?
उत्तर:- सौड़ खद्दर की रजाई है जबकि सौड़िया खद्दर का गदेला होता है ।
19.दुकानियाँ कैसा होता है ?
उत्तर:-खद्दर का गहरे लाल रंग का पीले धागों से कढ़ा ओढ़ना ।
20. पीले पाठ का ओढना क्या कहलाता है?
उत्तर:- छ्यामा ।
21. सोपली कैसी होती है ?
उत्तर:- गहरे लाल रंग की किनारों पर छपी ओढ़नी ।
22. लहरिया क्या होता है?
उत्तर:- बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार किया गया ओढ़ना ।
23. गांधी टोपी जैसी टोपी जिसे पुराने लोग पहनते थे, उसे क्या कहते हैं ?
उत्तर:- टोपी
24.खद्दर के कपड़े पर फूल छपा घाघरा कौन सा होता है ?
उत्तर:- बोरड़ा
25.दामण क्या है?
उत्तर:- दामण को घाघरा भी कहते हैं ।
काले या लाल सूती कपड़े का घाघरा (जिसे पुराने समय की स्त्रियां पहनती थी)