साहित्यिक पुरस्कार और सम्मान

साहित्यिक पुरस्कार और सम्मान

सम्मान का नाम शुरुआत राशि प्रथम प्राप्तकर्ता 
व्यास सम्मान 1991 2.5 लाख रुपये राम विलास शर्मा
सरस्वती सम्मान 1991 7.5 लाख रुपये ड़ॉ हरिवंश राय बच्चन
मान बुकर सम्मान 1969 60 हजार रुपये अरविन्द अडिग (5)
ज्ञानपीठ सम्मान 1961 7 लाख रुपये गोविंद शंकर कुरुप
वाचस्पति सम्मान 1992 1 लाख रुपये

 

मान बुकर सम्मान :-

अरविन्द अडिग का जन्म 23 अक्टूबर 1974 में हुआ था जो एक अंग्रेजी में लिखने वाले भारतीय लेखक हैं, जिन्हें अपने पहले उपन्यास The White Tiger (श्वेत बाघ) के लिए मैन बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

के.के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा साहित्य के क्षेत्र में दिये जाने वाले पुरस्कार :-

1. सरस्वती सम्मान :- किसी भी भारतीय भाषा में गद्य/पद्य रचना के लिये उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया जाता है ।
2. व्यास सम्मान :- हिन्दी में गद्य/पद्य रचना के लिये दिया जाता है ।
3. बिहारी पुरस्कार :- हिन्दी व राजस्थानी में गद्य/पद्य रचना के लिये दिया जाता है । Note:- केवल रजस्थान के लेखक इसके पात्र हैं।
4. शंकर पुरस्कार : – भारतीय दर्शन, संस्कृति या कला पर हिन्दी में रचना के लिये दिया जाता है ।
5. घनश्यामदास बिड़ला पुरस्कार :- वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया जाता है ।
6.वाचस्पति पुरस्कार :- संस्कृत के किसी लेखक को योगदान के लिए दिया किया जाता है।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *