लोकोक्तियाँ-व-कहावतें

लोकोक्तियाँ व कहावतें

लोकोक्ति या कहावत के पिछे कोई कहानी होती है और इससे निकली बात लोगों की वाणी का हिस्सा बन जाती है इसे लोकोक्ति कहते हैं ।

Q1.’ फिसल पड़े तो हर-हर गंगे’ का सही अर्थ है ?
1. बिना चाहे गंगा का स्नान करना
2. फिसल जाना और बुरी हालत होना
3. मजबूती से काम करना
4. पैसा ना होने पर कोई इज्जत ना मिलना


उत्तर: 3 (मजबूती से काम करना)

Show Answer

02. चोर को दाढ़ी में तिनका ‘ का अर्थ है ?
1. बुरा हाल होना
2. पराजित होने पर भी हार नहीं मानना
3. धोखेबाज
4. दोषी हमेशा चौकन्ना रहता है


उत्तर: 4 (दोषी हमेशा चौकन्ना रहता है)

Show Answer

3. ‘ एक पन्य दो काज ‘ का सही अर्थ है ?
1. अनेक कार्य करना
2. क्या करें , क्या न करें , सोचना
3. एक साथ दो लाभ होना
4. एक साथ दो पद ग्रहण करना


उत्तर: 3 (एक साथ दो लाभ होना )

Show Answer

4. ‘ दाल – भात में मूसलचन्द ‘ का सही अर्थ है ?
1. बुरा हाल होना
2. पराजित होना
3. बेकार दखल देना
4. भोजन के पीछे मरना


उत्तर: 3 (बेकार दखल देना )

Show Answer

5. ‘ तन पर नहीं लत्ता पान खाये अलबत्ता ‘ का अर्थ है ?
1. बुरी आदत में पड़ना
2. रौब झालना
3. बहुत गरीब होना
4. झूठा दिखावा करना

उत्तर: 4 (झूठा दिखावा करना )

Show Answer

6. ‘ धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का ‘ लोकोक्ति का सही अर्थ है ?
1. धीरे – धीरे जाना
2. कहीं और ठिकाना न होना
3. बहुत मार खाना
4. बहुत भार उठाना


उत्तर: 2 (कहीं और ठिकाना न होना )

Show Answer

7. ‘ अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता ‘ का अर्थ है ?
1. अकेला व्यक्ति बेकार होता है
2. अकेला व्यक्ति लड़ नहीं सकता
3. अकेले कोई बड़ा काम करना सम्भव नहीं
4. चने से माड़ नहीं फूटता


उत्तर: 3 (अकेले कोई बड़ा काम करना सम्भव नहीं)

Show Answer

8. ‘ आधा तीतर आधा बटेर ‘ का अर्थ है ?
1. मूर्खतापूर्ण कार्य
2. मन चाह कार्य
3. पूरी तरह कोई काम न होना
4. गढ़बड़ होना


उत्तर: 3 (पूरी तरह कोई काम न होना)

Show Answer

9. ‘ एक अनार सौ बीमार ‘ का अर्थ है ?
1. एक वस्तु के कम चाहने वाले
2. एक वस्तु के ज्यादा चाहने वाले
3. माँग कम पूर्ति अधिक
4. अनार का बंटवारा


उत्तर: 2 (एक वस्तु के ज्यादा चाहने वाले )

Show Answer

Q10.’ ऊंट के मुंह में जीरा ‘ का सही अर्थ है ?
1. बहुत थोड़ा
2. ऊंट के मुँह में पीड़ा होना
3. ऊंट को जीरा खिलाना
4. पेट भरने के लिए कुछ भी खाना


उत्तर: 1 (बहुत थोड़ा)

Show Answer

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *