Hello Friends,
इस पोस्ट में हम राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के बारे में पढेंगे । इस पोस्ट में हम जानेंगे की राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार कब शुरु हुआ था, अभी तक किस किसको और कितने खिलाड़ियों को यह पुरस्कार मिल चुका है । अगर आप भी इससे संबंधित कुछ और तत्थ को जानेंते हैं तो हम जरुर लिखें ।
अब इस पुरस्कार को मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है ।
- राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देश का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार हैं ।
- इसकी शुरुआत वर्ष 1991-1992 में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर हुई थी ।
- इस पुरस्कार के सबसे पहले प्राप्तकर्ता शतरंज के खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद थे इन्हे यह पुरस्कार वर्ष 1991 में दिया गया था ।
- इस पुरस्कार में पहले दी जानी वाली राशि 7.5 लाख रुपये थी लेकिन अब 25 लाख भारतीय रुपये है ।
- भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर व महेन्द्र सिंह धोनी को यह आवार्ड दिया गया है ।
- गोपीचंद (बैडमिंटन) एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें राजीवगांधी खेलरत्न, द्रोणाचार्य व अर्जुन पुरस्कार मिला है ।
- अभी तक निशानेबाजी में सबसे अधिक (8 बार) व हॉकी, जिमनास्टिक और शतरंज में एक-एक बार इस पुरस्कार को वितरित किया गया है ।
- वर्ष 2008 व 2014 में किसी कारण वंश इस पुरस्कार को नहीं दिया गया है ।
राजीव गांधी प्राप्तकर्ता कुछ खिलाडियों के नाम
- शतरंज – विश्वनाथन आनंद सबसे पहले प्राप्तकर्ता खिलाड़ी
- जिमनास्टिक – दीपा करमाकर
- निशानेबाजी – राज्यवर्धनसिंह राठौड़, गगन नारंग, रंजन सोढ़ी, जीतू राय, अभिनव बिंद्रा, अंजलि भागवत, मानवजीत सिंह सिंधू, विजय कुमार,
- हॉकी – धनराज पिल्लई और सरदार सिंह
- टेनिस – लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा
- क्रिकेट – सचिन तेंदुलकर, महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली
- मुक्केबाजी – विजेन्द्र सिंह व मैरीकॉम
- नौकायन – राय होमी मोतीवाला, गर्ग पुष्पेन्द्र कुमार
- भारोत्तोलन – कर्णम मल्लेश्वरी , कुंजरानी , मीराबाई चानू
- बिलियर्ड्स – वीर सेठी और पंकज आडवाणी
- एथेलेटिक्स – दीपा मलिक , के.एम. बिनामोल , अंजु जॉर्ज , देवेंद्र झाझड़िया और ज्योर्तिमोये
- बैडमिंटन – गोपीचंद , साइना नेहवाल पी.वी. सिन्धू
- कुश्ती – बजरंग पूनिया , सुशील कुमार , योगेश्वर दत्त साक्षी मलिक
Note :- अभी तक कुल 43 खिलाड़ियों को यह पुरस्कार दिया जा चुका है।
2020 के राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार प्राप्तकर्ता खिलाडियों के नाम
1. क्रिकेटर – रोहित शर्मा
2. पहलवान – विनेश फोगट
3. महिला हॉकी कप्तान – रानी रामपाल
4. टेबल टेनिस स्टार – मनिका बत्रा
5. पैरा एथलीट – मरियप्पन थंगावेलु