रसायन विज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर भाग – 1

इस पोस्ट में हम रसायन विज्ञान (Chemistry) से संबंधित प्रश्न उत्तर के बारे में जानेंगें ।

1. क्विक सिल्वर कहा जाता है ?
उत्तर: पारे को ।

2. सफेद स्वर्ण कहते हैं ?
उत्तर: प्लैटिनम को ।

3. आग बुझाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर: कार्बन डाइऑक्साइड को ।

4. एलपीजी गैस (ईंधन गैस) मिश्रण है ?
उत्तर: प्रोपेन, ब्यूटेन एवं मिथेन का ।

5. सबसे भारी तत्व कौन सा है ?
उत्तर: ऑस्मियम ।

6. एक ही प्रकार के परमाणुओं से मिलकर बना पदार्थ कहलाता है ?
उत्तर: तत्व ।

7. कौन धातु होते हुए भी विद्युत का कुचालक है ?
उत्तर: लेड ।

8. पदार्थ की चतुर्थ अवस्था है ?
उत्तर: प्लाज्मा ।

9. बारूद क्या है ?
उत्तर: एक मिश्रण ।

10. इलेक्ट्रॉन की खोज की थी ?
उत्तर: थॉमसन ने ।

11. न्यूट्रॉन के खोजकर्ता कौन थे ?
उत्तर: जेम्स चैडविक ।

12. पोजिस्ट्रॉन के खोजकर्ता है ?
उत्तर: एंडरसन ।

13. अश्रु गैस (मेस गैस) में प्रयोग की जाती है ?
उत्तर: एल्फा क्लोरोएसिटोफिनोल ।

14. टूथपेस्ट बनाने में प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर: कैल्शियम फास्फेट का ।

15. बादल तथा कोहरा विलियन है ?
उत्तर: कोलाइडी का ।

16. कैंसर के उपचार में प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर: रेडॉन का ।

17. प्याज एवं लहसुन में गंध होती है ?
उत्तर: सल्फर के कारण ।

18. दमा के रोगी को वायु के स्थान पर दिया जाता है ?
उत्तर: हीलियम और ऑक्सीजन का मिश्रण ।

19. सोल्डर मिश्रण है ?
उत्तर: सीसा एवं टिन का ।

20. वायुमंडल में नहीं पाया जाने वाला अक्रिय गैस है ?
उत्तर: रेडॉन ।

21. किस किरण की वेधन क्षमता सबसे अधिक होती है ?
उत्तर: गामा किरणों की ।

22. रेडियो सक्रियता किसका गुण है ?
उत्तर: नाभिक का ।

23. अम्लराज मिश्रण है ?
उत्तर: 3HCL+HNO3

24. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है ?
उत्तर: सोडियम बाइकार्बोनेट ।

25. लाल चींटी में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
उत्तर: फार्मिक अम्ल ।

26. मानव रक्त का ph मान होता है ?
उत्तर: 7.4

27. दूध का ph मान होता है ?
उत्तर: 6.6

28. एक ध्रुवीय अणु है ?
उत्तर: पिरामिडल ।

29. ऑक्सीकरण अवकरण अभिक्रिया में कौन कौन भाग लेते हैं ?
उत्तर: परमाणु के संयोजी इलेक्ट्रॉन भाग लेते हैं ।

30. डिहाइड्रेशन से कमी होती है ?
उत्तर: सोडियम क्लोराइड की ।

⇒Click Here To Download PDF File⇐

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *