कंवल हरियाणवी का जीनव परिचय

कंवल हरियाणवी

इस पोस्ट में हम कवल हरियाणवी के जीवन, शिक्षा और इन्होंने कौन-कौन से पुरस्कार मिले के बारे में जानेंगे ।

हरियाणवी ग़ज़लों के एक हस्ताक्षर माने जाते हैं।

वास्तविक नाम : पं. श्रीकृष्ण व्यास है।

जन्म : 9 मई, 1927 को गांव पाई (जिला कैथल) में

पिता का नाम : पं. केवलराम

शिक्षा :  मैट्रिक तक शिक्षा ली व इसके पश्चात् आप सेना में भर्ती हो गए ।

सेवा : सेना में सूबेदार के पद से सेवामुक्त होने के पश्चात् अपने गांव पाई में रहते हैं।

गुरु का नाम : ‘रज़ा’ अमरोहवी

‘कंवल’ हरियाणवी और हिन्दी के ग़ज़लकार, कवि और कथाकार हैं।

साहित्यिक कृतियाँ :

  1. हरियाणवी ग़ज़ल संग्रह – “तारे नवे-नवे”
  2. काव्य संग्रह – अंधेर नगरी चौपट राजा

 

Click Here To Download PDF File

0Shares