ऑस्कर /अकेडमी पुरस्कार के बारे में जानकारी

ऑस्कर पुरस्कार

फिल्मों के क्षेत्र में दिया जानें वाला पुरस्कार हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार में है । ऑस्कर अकादमी पुरस्कार जिसे ऑस्कर के नाम से भी जाना जाता है, इसे अमेरिकन अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस (AMPAS) द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाता है ।

स्थापना वर्ष  :- 16 मई 1929

क्षेत्र :- निर्देशकों, कलाकारों, लेखक व तकनीशियनों के क्षेत्रों में दिया जाता है  ।

आयोजन :- हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाता है।

वर्ष 2021 में दिए गए पुरस्कार :-

2021 (93 वाँ) नम्बर के पुरस्कार थे इनका विस्तृत विवरण इस प्रकार से है :-

  1. सर्वश्रेष्ठ फिल्म – नोमैडलैंड़ (नोमैडलैंड़ फिल्म से)
  2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – फ्रासेस मैकडोमर्ड (नोमैडलैंड़ फिल्म से)
  3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – एंथनी हापकिंस (द फादर फिल्म से)
  4. सर्वश्रेष्ठ निदेशक – क्लो झाओ (नोमैडलैंड़ फिल्म से)
  5. एनिमेटेड़ शार्ट फिल्म – आई लव यू
  6. बेस्ट डाक्यूमेंट्री – ब्लेक बाटम

 

2020 का जो कि 92 वाँ संस्करण था । इसमें बेस्ट फिल्म पैरासाइट (Parasites) थी जो कि प्रथम गैर अग्रेंजी फिल्म थी ।

 

Click Here To Download PDF file

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *