सेतु भारतम योजना / Setu Bharatam Project
सेतु भारतम योजना 4 मार्च 2016 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में शुरू की गई थी।
इस योजना के तहत भारत के सभी राजमार्गों पर पुल बनाना है। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री का लक्ष्य 2019 तक सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर पुलों का निर्माण कार्य पूरा किया जाए। प्रधानमंत्री ने सेतु भारतम् योजना का शुभारंभ 50,000 करोड़ रूपये से किया है। इस योजना को लागू करने का मुख्य लक्ष्य राष्ट्रीय राजमार्गों को रेलवे क्रॉसिंग मुक्त बनाना है ।
“Setu Bharatam” योजना के तहत पुराने पुलों को भी नयी तकनीक से बनाने का निर्णय लिया गया है ।
केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा की सरकार का लक्ष्य पुराने या खस्ता हालत में हो गए हैं जो पुल उनको भी तोड़ कर दौबारा बनाया जाएगा। पुराने पुलों को नए तरीके से नयी तकनीक के साथ बनाया जाएगा। पुराने पुलों को चौड़ा किया जाएगा। पहले से ज्यादा मजबूत किया जाएगा।