रेमन मैग्सेसे पुरस्कार के बारे में जानकारी

रेमन मैग्सेसे पुरस्कार

इस पुरस्कार की स्थापना अप्रैल 1957 में हुई थी।

यह पुरस्कार फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रैमन मैग्सेसे की स्मृति में दिया जाता है।

रॉकफेलर सोसायटी अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित है। यह पुरस्कार रॉकफेलर सोसायटी और फिलिपींस सरकार मिलकर देते हैं। हर साल रेमन मैग्सेसे के जन्मदिवस, 31 अगस्त को प्रदान किया जाता रहा है।

पुरस्कार की राशि :-

पुरस्कार के तौर पर 50,000 डॉलर की राशि प्रदान की जाती है।

रेमन मैग्सेसे पुरस्कार एशिया का सर्वोच्च सम्मान है और हर साल एशिया के लोगों या संगठनों को दिया जाता है ।

किन-किन क्षेत्रों में दिया जाता है ?

  1. सरकारी सेवाएं
  2. सार्वजनिक सेवाएं
  3. सामुदायिक नेतृत्व
  4. पत्रकारिता, साहित्य एव सृजनात्मक संचार कलाएँ
  5. शान्ति एवं अन्तरराष्ट्रीय सद्भावना
  6. उभरता हुआ नेतृत्व

पहले भारतीय जिन्हें यह पुरस्कार मिला था :-

विनोबा भावे जी को साल 1958 में रैमॉन मैगसेसे अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । उन्हें सामुदयिक नेतृत्व में उल्लेखनीय काम करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया था । अभी तक 57 भारतीयों को यह पुरस्कार मिल चुका है ।

2019 में दिए गए रमन मैग्सेस पुरस्कार :-

  1. रवीश कुमार (भारत) – पत्रकारिता
  2. को स्वे विन (म्यांमार) – पत्रकारिता
  3. अंगखाना नीलपजीत(थाईलैंड़) – मानवाधिकार
  4. रेमुंड़ो पुजाते केययाब (फिलीपींस) -संगीतकार
  5. किम-जोंग-की (दक्षिण कोरिया) – सामजिक कार्यकर्ता

 इसके अतिरिक्त इन भारतीयों को भी इस पुरस्कार से समानित किया जा चुका है ।

 1962 में मदर टेरेसा को अंतराष्ट्रीय सद्भाव के लिए

1965 में जयप्रकाश नारायण को जनसेवा के लिए

1967 में सत्यजीत रे को पत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला के लिए

1967 में सत्यजीत रे को पत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला के लिए

1971 में M.S. Swaminathan को सामुदायिक नेतृत्व के लिए

1992 में प. रविशंकर को पत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला के लिए

1994 में किरण बेदी को शासकीय सेवाओं के लिए

2000 में अरुणा रॉय को सामुदायिक नेतृत्व के लिए

2006 में आपातकालीन नेतृत्व के लिए अरविंद केजरीवाल को भी इस पुरस्कार से सामानित किया जा चुका है।

 

 Download PDF file

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *