What is Mouse
- Mouse एक कंप्यूटर हार्डवेयर input device है । ये Computer screen पर pointer की movement को control करता है ।
- आजकल Mouse का Computer में व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाली Device बन गया है ।
- Mouse को कंप्यूटर के साथ किसी Wire या Wireless तरीके से जोड़ा जाता है ।
- माउस एक handheld इनपुट डिवाइस है, इसे किसी desk या mouse pad के उप्पर रखकर इस्तेमाल किया जाता है।
- आमतौर पर Mouse में two Button (left & Right) और एक scroll wheel होती है। इन बटनों के उपयोग से आप स्क्रीन पर टेक्स्ट को सलेक्ट या मूव करा सकते है वही स्क्रोल व्हील के द्वारा किसी पेज पर उप्पर-नीचे जा सकते है ।
History of Mouse
Douglas Engelbart ने सन् 1964 में “Mouse” का अविष्कार किया था।
इससे पहले Keyboard से Computer पर command type करके input दिया जाता था । इसके बाद Bill English ने 1972 में Ball Mouse को बनाया जिसमें ball की जगह wheels का प्रयोग किया गया ।
इसके बाद Steven Kirsch ने Optical Mouse का अविष्कार किया था । Optical Mouse की movement को पता करने के लिए Light का प्रयोग करता है ।
Functions of Mouse:
- Mouse यूजर को cursor एक जगह से दूसरी जगह move करने की अनुमति देता है।
- ये हमे कंप्यूटर स्क्रीन पर text को select करने, files को drag करने, और items पर click करने में मदद करता है।
- Mice में मौजूद wheel की मदद से हम किसी page को Up and Down scroll कर सकते है।
- उपयोगकर्ता किसी भी Files या Application पर Double click करके उसे open कर सकते है।