Time And Work

Q1. A किसी काम को 10 दिन में कर सकता है जबकि B उसी काम को 30 दिन में तथा C उसी काम को 60 दिन में कर सकता है । यदि एक-एक दिन छोड़कर B और  C क्रमश: A को काम करने में सहायता करते है तो वह कार्य कितने दिनों में समाप्त हो जायेगा ?

  1. 5 दिन
  2. 6 दिन
  3. 8 दिन
  4. 10 दिन
Right Answer : 8 दिन 
Right Answer
Short Methods :पहले दिन A और B, दूसरे दिन  A और C, तिसरे दिन A और B

  • 2/10 + 1/30 + 1/60
  • 15/60
  • 1/4

अत: 1/4X 4 = 1 काम समाप्त होने का समय 2 X 4 = 8 दिन

Explanation

 

Q2. मोहन, राम की तुलना में दो गुना कार्या करने में कुशल मजदूर है और दोनों मिलकर किसी काम को 18 दिनों में कर सकते है उसी काम को मोहन कितने दिनों में कर सकता है ।

  1. 15 दिन
  2. 16 दिन
  3. 27 दिन
  4. 20 दिन
Right Answer : 27 दिन 
Right Answer
Short Methods :

  • 1/x + 1 /2x = 1/18
  • 3/2x = 1/18
  • 3×18/2 = 27

Explanation

 

Q3. A किसी काम को 70 दिन में कर सकता है । और B, A से 40% अधिक कुशल है वही काम करने के लिए B को कितने दिन लगगें ।

  1. 15 दिन
  2. 16 दिन
  3. 27 दिन
  4. 20 दिन
Right Answer : 10 दिन 
Right Answer
Short Methods :

A B D2 D1
100 140 X 70

इस तरह के प्रश्नों के हल करने के लिए इस पैटर्न का प्रयोग करें ।

    • A/B = D/D
    • 100/140 = X/70
    • Cross Multiply it
    • 100×70/140
    • 10 दिनों में

Explanation
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *