पद्म पुरस्कार
देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक है । इस पुरस्कार की शुरुआत 1954 में हुई थी । पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है।
तीन श्रेणियां
- पद्म विभूषण
- पद्म भूषण
- पद्म श्री
विभिन्न विषयों / गतिविधियों के क्षेत्रों में दिए गए हैं।
- कला
- सामाजिक कार्य
- सार्वजनिक मामले
- विज्ञान और इंजीनियरिंग
- व्यापार और उद्योग
- चिकित्सा
- साहित्य और शिक्षा
- खेल
- नागरिक
- सेवा
पद्म विभूषण ’असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान की जाती है ।
‘पद्म भूषण’ उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा के लिए और विशिष्ट के लिए पद्म श्री ’किसी भी क्षेत्र में सेवा
कब और किसके द्वारा दिया जाता है ।
- पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है।
- इन पुरस्कारों को भारत के राष्ट्रपति द्वारा समारोह में प्रदान किया जाता है
- प्रत्येक वर्ष मार्च / अप्रैल के आसपास राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाता है।
वर्ष 2021 के पुरस्कार
पुरस्कारों में कुल 119 पद्म पुरस्कारों को प्रदान करने को मंजूरी दी है ।
इस सूची में 7 पद्म विभूषण , 10 पद्म भूषण और 102 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं ।
Note :- पुरस्कार पाने वालों में 29 महिलाएं और सूची हैं ।
इसमें विदेशियों की श्रेणी के 10 व्यक्ति / एनआरआई / पीआईओ / ओसीआई, 16 मरणोपरांत भी शामिल हैं ।
पुरस्कार विजेता और 1 ट्रांसजेंडर पुरस्कार विजेता।
Must Read
2021 के पदम पुरस्कार में हरियाणा के 3 व्यक्तियों को यह अवार्ड दिया गया है?
पद्मभूषण
- तरलोचन सिंह, इनका संबंध यमुनानगर जिले से है । और राज्यसभा सदस्य रहे हैं । इनको सार्वजनिक मामलों के क्षेत्र में ये अवार्ड दिया गया है ।
पद्मश्री अवार्ड
- जय भगवान गोयल (लेखक ), साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में में ये अवार्ड दिया गया है ।
- विरेन्द्र सिंह (पहलवान), इनका संबंध झज्जर के सासरौली गांव और इनको खेल के क्षेत्र में में ये अवार्ड दिया गया है । और वीरेंद्र सिंह गूंगा पहलवान के नाम से देश भर में मशहूर है ।
Click Here To Download The PDF File of Padam Award, 2021