Padam Award Detail

पद्म पुरस्कार 

देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक है । इस पुरस्कार की शुरुआत 1954 में हुई थी । पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है।

तीन श्रेणियां 

  1. पद्म विभूषण
  2. पद्म भूषण
  3. पद्म श्री


विभिन्न विषयों / गतिविधियों के क्षेत्रों में दिए गए हैं।

  1. कला
  2. सामाजिक कार्य
  3. सार्वजनिक मामले
  4. विज्ञान और इंजीनियरिंग
  5. व्यापार और उद्योग
  6. चिकित्सा
  7. साहित्य और शिक्षा
  8. खेल
  9. नागरिक
  10. सेवा

पद्म विभूषण ’असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान की जाती है ।
‘पद्म भूषण’ उच्च क्रम की विशिष्ट सेवा के लिए और विशिष्ट के लिए पद्म श्री ’किसी भी क्षेत्र में सेवा

कब और किसके द्वारा दिया जाता है ।

  1. पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है।
  2. इन पुरस्कारों को भारत के राष्ट्रपति द्वारा समारोह में प्रदान किया जाता है
  3. प्रत्येक वर्ष मार्च / अप्रैल के आसपास राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाता है।

वर्ष 2021 के पुरस्कार

पुरस्कारों में कुल 119 पद्म पुरस्कारों को प्रदान करने को मंजूरी दी है ।

इस सूची में 7 पद्म विभूषण , 10 पद्म भूषण और 102 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं ।

Note :- पुरस्कार पाने वालों में 29 महिलाएं और सूची हैं ।

इसमें विदेशियों की श्रेणी के 10 व्यक्ति / एनआरआई / पीआईओ / ओसीआई, 16 मरणोपरांत भी शामिल हैं ।

पुरस्कार विजेता और 1 ट्रांसजेंडर पुरस्कार विजेता।

Must Read

2021 के पदम पुरस्कार में हरियाणा के 3 व्यक्तियों को यह अवार्ड दिया गया है?

पद्मभूषण

  1. तरलोचन सिंह, इनका संबंध यमुनानगर जिले से है । और राज्‍यसभा सदस्‍य रहे हैं । इनको सार्वजनिक मामलों के क्षेत्र में ये अवार्ड दिया गया है ।

पद्मश्री अवार्ड

  1. जय भगवान गोयल (लेखक ), साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में में ये अवार्ड दिया गया है ।
  2. विरेन्द्र सिंह (पहलवान), इनका संबंध झज्जर के सासरौली गांव और इनको खेल के क्षेत्र में  में ये अवार्ड दिया गया है । और वीरेंद्र सिंह  गूंगा पहलवान के नाम से देश भर में मशहूर है  ।

Click Here To Download The PDF File of Padam Award, 2021

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *