What is Mouse

What is Mouse

  1. Mouse एक कंप्यूटर हार्डवेयर input device है । ये Computer screen पर pointer की movement को control करता है ।
  2. आजकल Mouse का Computer में व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाली Device बन गया है ।
  3. Mouse को कंप्यूटर के साथ किसी Wire या Wireless तरीके से जोड़ा जाता है ।
  4. माउस एक handheld इनपुट डिवाइस है, इसे किसी desk या mouse pad के उप्पर रखकर इस्तेमाल किया जाता है।
  5. आमतौर पर Mouse में two Button (left & Right) और एक scroll wheel होती है। इन बटनों के उपयोग से आप स्क्रीन पर टेक्स्ट को सलेक्ट या मूव करा सकते है वही स्क्रोल व्हील के द्वारा किसी पेज पर उप्पर-नीचे जा सकते है ।

History of Mouse

Douglas Engelbart ने सन् 1964 में “Mouse” का अविष्कार किया था।

इससे पहले Keyboard से Computer पर command type करके input दिया जाता था । इसके बाद Bill English ने 1972 में Ball Mouse को बनाया जिसमें ball की जगह wheels का प्रयोग किया गया ।

इसके बाद Steven Kirsch ने Optical Mouse का अविष्कार किया था । Optical Mouse की movement को पता करने के लिए Light का प्रयोग करता है ।

Functions of Mouse:

  1. Mouse यूजर को cursor एक जगह से दूसरी जगह move करने की अनुमति देता है।
  2. ये हमे कंप्यूटर स्क्रीन पर text को select करने, files को drag करने, और items पर click करने में मदद करता है।
  3. Mice में मौजूद wheel की मदद से हम किसी page को Up and Down scroll कर सकते है।
  4. उपयोगकर्ता किसी भी Files या Application पर Double click करके उसे open कर सकते है।
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *