अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के बारे कुछ महत्वपूर्ण बिन्दू

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव

हर वर्ष हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन एक बड़े आगाज के साथ किया जाता है । इस महोत्सव में देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी सेलानी आते हैं ।

  1. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव शुरुआत 1989 में हुई थी ।
  2. 1992 गीता जयंती समारोह समिति का गठन हुआ था ।
  3. वर्ष 2002 में गीता जयंती को राष्ट्रीय उत्सव घोषित किया गया ।
  4. वर्ष 2016 से गीता महोत्सव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया रहा है । प्रथम अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था ।

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव – 2021

वर्ष 2021 का 6 वा अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव होगा । कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव इस साल 2 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा । कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड (KDB) द्वारा सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । महोत्सव में आकर्षण के मुख्य कार्यक्रम शिल्प व सरस मेले का आयोजन 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक होगा ।

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव दूसरे देशों में भी मनाया जा चुका है :-

क्र.स. वर्ष देश का नाम कौन सा राज्य भागीदार
पहली बार फरवरी 2019 मॉरिस
दूसरी बार 7-8 अगस्त 2019 य़ू के
तीसरी बार मॉरिस गुजरात
चौथी बार 23 नवम्बर से 10 दिसम्बर कोई नहीं उत्तराखंड़
पांचवी बार 17 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2020 Covid की वजह से सिर्फ हरियाणा में हिमाचल के मुख्यामंत्री जय राम ठाकुर ने हिस्सा लिया था ।

 

 

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के बारे में कुछ प्रश्न उत्तर 

Q. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव किस दिन को मनाई जाती है ?

उत्तर:  यह हर साल “मार्गशीर्ष शुक्ल की एकादशी” तिथि को मनाया जाता है।

Q. गीता महोत्सव क्यों मनाया जाता है?

उत्तर:  “श्रीमद् भगवद् गीता” के जन्म के लिए मनाया जाता है।

Q. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव किस के द्वारा आयोजित की जाती है ?

उत्तर:  यह हर साल कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, हरियाणा पर्यटन, जिला प्रशासन, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला
सूचना और जनसंपर्क विभाग, हरियाणा द्वारा के द्वारा आयोजित जाती है ?

Q. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव कहां आयोजित की जाती है ?

उत्तर: कुरुक्षेत्र शहर में ब्रह्म सरोवर के तट पर

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *