BAFTA Award (British Academy of film and Television Arts)

BAFTA Award (British Academy of film and Television Arts)

स्थापना : 1947

ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म और टेलीविजन आर्ट्स द्वारा प्रदत्त एक वार्षिक पुरस्कार है, जिसे बाफटा पुरस्कार भी कहा जाता है। यह अमेरिका के ऑस्कर पुरस्कार के समान है। सन् 2008 से यह London के Royal Opera House में आयोजित होता है।

 

74 वें Edition के BAFTA Award का विवरण इस प्रकार से है ।

कोरोना महामारी के कारण 10-11 अप्रैल, 2021 अवॉर्ड्स सेरेमनी वर्चुअली आयोजित की गई थी ।

Total Category :- 25

Note :- हॉलीवुड ड्रामा फिल्म ‘ नोमाडलैंड ‘ ने 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए ।

  1. पहले दिन फिल्म मेकिंग के क्राफ्ट्स साइड पर फोकस किया गया और 8 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए ।
  2. इसके बाद दूसरे और आखिरी दिन बाकी 17 कैटेगरी के विनर्स की घोषणा हुई ।

वर्ष 2021 के Winner List इस प्रकार से है :-

  1. बेस्ट फिल्म – नोमाडलैंड बेस्ट
  2. एक्टर – एंथनी हॉपकिन्स (द फादर)
  3. बेस्ट एक्ट्रेस – फ्रांसिस मैकडोरमैंड (नोमाडलैंड)
  4. बेस्ट डायरेक्टर – क्लो झाओ (नोमाडलैंड)
  5. सपोर्टिंग एक्ट्रेस – युह जुंग योन (मिनारी)
  6. सपोर्टिंग एक्टर – डैनी कलय्यू (जुदास एंड द ब्लैक मसीहा)
  7. आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म – मिसिंग यंग वुमन
  8. ओरिजनल स्क्रीनप्ले – प्रॉमिसिंग यंग वुमन
  9. एडैप्टेड स्क्रीनप्ले – द फादर

 

Download PDF File

Go For More Award Details

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *