इस पोस्ट में हम हरियाणा के हरियाणा करंट अफेर्यस मंथ अप्रैल, 2021 प्रश्नों के बारे में पढ़ेगें ।
Q. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा ने कुल कितने पदक जिते ?
1.6
2.5
3.8
4. 5
Note: – इस चैंपियनशिप का आयोजन कजाकिस्तान के अल्माटी में 13 से 20 अप्रैल तक किया गया । इस कुश्ती में भारत ने कुल 14 पदक अपने नाम किये जिसमें 5 स्वर्ण 3 रजत, 6 कांस्य हैं । इसमें हरियाणा ने 4 पदक अपने नाम किये
Q. हरियाणा संस्कृत अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया है ।
1.महर्षि मार्कण्डेय विश्वविद्यालय
2.चौ. चरण सिहं विश्वविद्यालय
3.कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
4. उपरोक्त सभी को
Note: -हरियाणा संस्कृत अकादमी ने वर्ष 2017 व 2018 के संस्कृत साहित्यकारों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की है । कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दो शिक्षकों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया है । वर्ष 2017 के लिए डॉ . सुरेंद्र मोहन मिश्र को आचार्य स्थाणुदत्त सम्मान के लिए चयनित किया व वर्ष 2018 के लिए प्रो . ललित कुमार गौड को महर्षि वेदव्यास सम्मान के लिए चयनित किया गया है ।
Q. प्रदेश के किस विश्वविद्यालय के संस्थान को “ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड” से नवाजा गया है?
1. यूआईईटी संस्थान
2. Y.M.C.A संस्थान
3. पी.बी.डी शर्मा शिक्षक संस्थान
4. TITS संस्थान
Note :- UIET Stand For University Institute of Engineering and Technology. इसकी अनावरण 2004 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कैम्पस में किया गया ।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूआईईटी संस्थान को ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड से नवाजा गया है । भारत सरकार के अधीन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद द्वारा रविवार को मिशन स्वच्छ एक्शन प्लान 2020-21 के अंतर्गत एक जिला – एक ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड्स की घोषणा की गई ।
Q. AIBA, World Youth Championships में गोल्ड मेडल जितने वाली विंका हरियाणा के किस जिले से संबंधित है ?
1. अम्बाला
2. कुरुक्षेत्र
3. पानीपत
4. जींद
Note :- पानीपत के मौलाना गांव की विंका ने 60 किलो ग्राम भारवर्ग में पौलैंड़ में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जिता । AIBA का विस्तृत रुप है :- The International Boxing Association (AIBA)
Q. जंग ए आजादी 1857 तथा वॉल ऑफ हीरोज गैलरी संग्रहालय का लोकार्पण किस जिले में किया गया ?
1. कुरुक्षेत्र
2. करनाल
3. अंबाला
4. झज्जर
Note :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 13 अप्रैल 2021 को बैशाखी के उत्सव पर 5 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से निर्मित इस संग्रलय का लोकार्पण किया ।
Q. हरियाणा के किस जिले में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनाया जाएगा ?
1.करनाल
2.अंबाला
3.हिसार
4.गुरुग्राम
मामा भांजा पीर के पास जमीन पर एयरपोर्ट बनने की सहमति पास की है । यहां से लखनऊ और श्रीनगर के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी।
Q. 58वीं नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में रोलर फ्री स्टाइल (गर्ल्स सब जूनियर) इवेंट में “जान्वी जिंदल” कौनसा मेडल जीता ।
1. गोल्ड मेडल
2. सिल्वर मेडल
3. ब्रॉन्ज मेडल
4. तीनों मेडल अलग – अलग श्रेणियों में
गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता
जान्वी जिंदल “भांगड़ा ऑन स्केट्स गर्ल” के नाम से भी मशहूर है । जान्वी जिंदल सॉपिंस स्कूल की आठवीं क्लास की स्टूडेंट हैं । ट्राईसिटी (चंडीगढ़) में चल रही नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में जान्वी जिंदल ने एक बार फिर नेशनल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है । उन्होंने स्लालोम फ्री स्टाइल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता । इस इवेंट में पहली बार चंडीगढ़ के किसी स्केटर ने मेडल जीता है ।
Q. निम्न में से किसे “नेलसन मंडेला ग्लोबल पीस अवार्ड” से भी नवाजा गया?
1. The Great Khali
2. संग्राम सिंह
3. पहलवान योगेश्वर दत्त
4. पहलवान सुशील कुमार
Q. हरियाणा में टीकाकरण उत्सव कब से कब तक चलेगा ?
1. 11 – 15 अप्रैल 2021
2. 11 – 18 अप्रैल 2021
3. 11 – 20 अप्रैल 2021
4. 11 – 14 अप्रैल 2021
Q. शेफाली वर्मा, जो मार्च 2021 में विश्व की नंबर-1 T-20 बल्लेबाज बन गई है, किस जिले से संबंधित है ?
1. सोनीपत
2. गुरुग्राम
3. रोहतक
4. करनाल
Note:- शैफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी 2004 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था । और ये आज T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर हैं।
Q. हरियाणा के किस बैंक ने “एटीएम मोबाइल वैन” से घर –घर जाकर पैसे निकालने की सुविधा प्रदान की है ।
1. सोनीपत सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लि.
2. हरियाणा को-ऑपरिटिव बैक
3. हरियाणा सर्व ग्रामीण बैक
4. करनाल सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि.
Note : इस सुविधा को शुरु करने वाले यह हरियाणा का पहला बैंक बन गया है । इस सुविधा को ट्रायल के रुप में हरियाणा के 19 जिलों में शुरु की गई ।
Q. 67 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में किसे बेस्ट हरियाणवी फिल्म चुना गया ?
1. धाकड़ बहू
2. मास्टरनी
3. चंद्रावल -2
4. छोरियों छोरों से कम नहीं
Note : 2019 में रिलीज़ हुई छोरियों छोरों से कम नहीं। सतीश कौशिक इस फ़िल्म के सह-निर्माता हैं और उन्होंने इसमें अभिनय भी किया है और इस फिल्म का निर्देशन राजेश बब्बर ने किया है।
Q. हाल ही में धनपत सिंह को पद पर किसे नियुक्त किया गया है ?
1. राज्य निर्वाचन आयुक्त
2. जल विभाग के सदस्य
3.पंजाब व हरियाणा कोर्ट के जज
4.थल सेना के अध्यक्ष
Note : राज्यपाल ने राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
Q. “ऑपरेशन शुद्धीकरण” निम्न में से किस विभाग में चलाया गया है ?
1. Water and irrigation Department of Haryana
2. Transport Department of Haryana
3. Tourism Department of Haryana
4. All of these
Note : “ऑपरेशन शुद्धीकरण” चलाने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बना है।
Q. Haryana में कितने पशु विज्ञान केंद्र स्थापित किए जाएंगे ?
1. 2
2. 7
3. 10
4. 8
Note : हरियाणा सरकार ने 22 करोड 64 लाख से माखो सरानी, जिला सिरसा और बहल, जिला भिवानी में 2 पशु विज्ञान केंद्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की है ।
Q. हरियाणा सरकार ने हाल ही में कृषि एवं कल्याण विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया है ?
1. ज्ञान चन्द गुप्ता
2. सुमित मिश्रा
3. कमलेश ढाण्डा
4. केशनी आनंद अरोड़ा
Q. हरियाणा की अवनि ने नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कौन सा मेडल जीता ?
1. ब्रॉन्ज मेडल
2. सिल्वर मेडल
3. गोल्ड मेडल
4. तीनों मेडल
हिसार की रहने वाली अवनि ने बेंगलुरु में आयोजित नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल जीता यह प्रतियोगिता 24 से 27 मार्च,2021 तक आयोजित हुई ?
Q. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के नए चेयरमैन का क्या नाम है?
1. सचिन जैन
2. भोपाल सिंह
3 कंवलजीत सैनी
4. सत्यवान शेरा
Note :- भारत भूषण भारती का कार्यकाल खत्म होने के कारण उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले भोपाल सिंह हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में सदस्य थे । आयोग के सदस्यों के नाम इस प्रकार से हैं :-
1. कंवलजीत सैनी, न्यू चंडीगढ़ फेज-3 निवासी
2. विजय कुमार, चरखी दादरी के केसो दास मोहल्ला के
3. सत्यवान शेरा, पानीपत जिले के उंतला निवासी
4. विकास दहिया, सोनीपत जिले के रतनगढ़ निवासी
5. सचिन जैन, हिसार जिले के गंगा बाघ निवासी
चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है।