भारत का नया संसद भवन  के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

भारत का नया संसद भवन  के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

संसद भवन की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नींव रखने की तिथि –  10 दिसम्बर, 2020

भवन का आकार –  त्रिभुजाकार और 4 मंजिला

सदस्यों  के बैठने की व्यवस्था –

  • संयुक्त सत्र में कुल 1224 लोग बैठ सकेंगे ।
  • लोकसभा सदन में 888 सदस्यों तथा राज्यसभा सदन में 384 सदस्यों की बैठने की व्यवस्था होगी ।

निर्माण कार्य

  • निर्माण में कुल 971 करोड़ रूपये का खर्च आएगा ।
  • सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत 2022 में पूरा होगा ।
  • भवन के निर्माण का ठेका टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने 90 करोड़ रूपये में लिया है ।
  • भवन का डिजाईन HCP डिजाइन एंड प्लानिंग कंपनी ने किया है ।
  • नए संसद भवन 64,500 वर्ग कि.मी. में फैला होगा ।

भारत का पुराने भवन  के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य

भवन का निर्माण

आधारशिला 12 फरवरी, 1921 को महामहिम द डय़ूक ऑफ कनाट ने रखी थी । इस भवन के निर्माण में 6 साल लगे और इसका उद्घाटन समारोह भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड इर्विन ने 18 जनवरी, 1927 ने किया । इसके निर्माण पर 83 लाख रूपये की लागत आई ।

इस भवन की अभिकल्पना दो मशहूर वास्तुकारों – सर एडविन लुटय़न्स और सर हर्बर्ट बेकर ने तैयार की थी जो नई दिल्ली की आयोजना और निर्माण के लिए उत्तरदायी थे ।

 भवन का आकारवृत्ताकार

यह लगभग छह एकड़ (24281.16 वर्ग मीटर) क्षेत्रफल में फैला हुआ है । इसके प्रथम तल पर खुले बरामदे के किनारे-किनारे क्रीम रंग के बालुई पत्थर के 144 स्तंभ हैं और प्रत्येक स्तंभ की ऊंचाई 27 फुट (8.23 मीटर) है । भवन के 12 द्वार हैं ।

 

Click Here To Download PDF File

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *