पलवल हरियाणा का 21 वां जिला

पलवल (13 अगस्त 2008)

पलवल, हरियाणा राज्य का 21 वां जिला है। इस जिले की स्थापना 13 अगस्त 2008 हुई थी ।

विधानसभा सीट  

  1. होडल एक की आरक्षित सीट है ।

प्राचीन नाम / उपनाम :-

  1. उपवाला
  2. अपलवा
  3. कॉटन सिटी
  4. शुगर सिटी
  5. पलवल (प्लंबासुर की राजधानी होने के कारण)

पर्यटन स्थल :-

  1. डबचिक पर्यटन
  2. पांडव वन
  3. बाराखंबा छतरी – होडल पलवल माटिया का किला भी पलवल में स्थित है ।
  4. किशोरी महल होडल (पलवल)
  5. माटिया का किला या पलवल का किला

प्रमुख मंदिर  :-

  1. दाऊजी का मंदिर
  2. पलवल में द्रोपती घाट
  3. तीज वाला मंदिर
  4. पंचवटी मंदिर
  5. चौधरी काशीराम जी की हवेली

प्रमुख मेले  :-

  1. रक्षाबंधन का मेला  – पंटवटी, औरंगाबाद, खाम्बी
  2. सती मेला – होडल
  3. फूलडोल का मेला – बंचारी
  4. बलदेव छत का मेला – मुंडकटी
  5. दादा कान्ह रावत – बहीन
  6. शिव चोदस – मैरौली
  7. जन्माष्टमी – धतीर
  8. उदासनाथ – अलावलपुर
  9. माता कालका – बहबलपुर
  10. कनूवाका – गाढोता

स्टेडियम :-

  1. नेताजी सुभाष चंद्र बोस

प्रमुख व्यक्ति :-

  1. सुनील लांबा नौसेना अध्यक्ष का जन्म पलवल में हुआ ।
  2. राय बहादुर लाला मुरलीधर का जन्म (1850) में इसे जिले मे हुआ था । हरियाणा के प्रथम जेल सत्याग्रही थे । इन्होंने ही हरियाणा में कांग्रेस की पहली शाखा 1886 में अंबाला में लेकर आये । ये “केसर –ए- हिन्द” व “ग्रेंड ओल्ड मैन ऑप पंजाब” के नाम से भी विख्यात हैं । और अम्बाला से “खैर” नामक साप्ताहिक पत्रिका भी निकाली थी ।

प्रमुख बातें :-

  • 10 अप्रैल, 1919 को पलवल के रेलवे स्टेशन पर महात्मा गाँधी को भारत में पहली बार गिरफ्तार किया गया ।
  • 1857 की क्रांति में पलवल का नेतृत्व गफूर – अली ने किया ।
  • पलवल कौशल विकास विश्वविद्यालय पलवल (दुधौला) नया नाम विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय बदल दिया गया है।
  • महात्मा गाँधी आश्रम नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 1930 में बनवाया ।
  • यक्ष – यक्षिर्णयों की मूर्तियाँ पलवल से मिली है ।
  • यहां का रसिया नृत्य भी बहुत प्रसिद्ध है ।
  • शक्कर व साईकिल उद्य़ोग के लिए भी प्रसिद्ध है ।
  • पलवल में ही महात्मा गांधी को 10 अप्रैल 1919 को प्रथम बार गिरफ्तार किया गया था ।
  • श्रीमद्भगवद्गीता में अहांरवन का वर्णन भी मिलता है ।

नदियां –

  1. यमुना नदी पलवल के हसनपुर नामक स्थान से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करती है ।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *