इस पोस्ट में हम एक दूसरे को गिफ्ट देने पर आधारित प्रश्न के बारे में पढेंगे ।
माना राम , श्याम को गिफ्ट देता है तो श्याम भी राम को गिफ्ट देगा इस प्रकार गिफ्ट में सँख्या दो गुनी हो जाती है।
इस Formula के प्रयोग से आप इस तरह के प्रश्नों के हल कर सकते है :-
[n ( n-1)/2 ]×2
Q 1. एक कार्यक्रम में 12 व्यक्ति उपस्थित होते हैं, और प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे को उपहार देता है तो कुल कितने उपहार दिए गए ?
- 126
- 244
- 132
- 142
Right Answer : 132
|
Short Methods :[12 (11)/2 ]x2
[132/2] x2 = 132 |
Q2. किसी पार्टी में 10 लोग सम्मिलित होते हैं वह एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं तथा एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं । तो कुल कितनी बार हाथ मिलाते है तथा गिफ्टों की कुल संख्या = ?
- 10, 100
- 45, 90
- 60, 100
- 55, 90
उत्तर : 45, 90
Right Answer : 45, 90
|
Short Methods :हाथ मिलाने की संख्या = 10 (10-1)/2
= 45 उत्तर गिफ्टों की संख्या =(10 ( 10-1) /2 ) ×2 = 90 उत्तर |
Q3. एक पार्टी में 14 व्यक्ति उपस्थित होते हैं वे एक दूसरे को उपहार देते है तो कुल कितनी उपहार दिए गए ।
- 200
- 193
- 200
- 182
Right Answer : 182
|
Short Methods :हाथ मिलाने की संख्या = 10 (10-1)/2
(N-1) * N (14-1) * 14 |