List of Brand Ambassador of Haryana
हरियाणा के ब्रांड अंबेसडर 2023 की सूची
• हरियाणा राज्य का ब्रांड एंबेसडर – बाबा रामदेव
• हरियाणा योग और आयुर्वेद का ब्रांड एंबेसडर – बाबा रामदेव
• बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ- साक्षी मलिक व परिणती चोपड़ा
• हरियाणा खेलों के ब्राण्ड एम्बेसडर – योगेश्वर दत्त
• हरियाणा पर्यटन विभाग – धर्मेन्द्र व हेमामालिनी
• टीबी फ्री मिशन- अमिताभ बच्चन, योगेश्वर दत्त, श्री मनोहर लाल
• महिला व बाल विकास मंत्रालय की ब्राण्ड एम्बेसडर – हिमांशी (झज्जर)
• चेचक व खसरा (रूबेला) – मनु भाकर व गौरी श्योराण
• गुरुग्राम जिले के ब्राण्ड एम्बेसडर – शेखर गुरेरा (स्वस्थ अभियान)
• ऐनीमिया फ्री हरियाणा – मानुषी छिल्लर
• हरियाणा चुनाव आयोग – दीपा मलिक
• हरियाणा संस्कृति की ब्राण्ड एम्बेसडर- डॉ. नीना मल्होत्रा
• नशा छोड़ो अभियान / नशा भगाओ, बेटा बचाओं का ब्राण्ड एम्बेसडर – संजय दत्त
•जिंदल स्टील का ब्राण्ड एम्बेसडर – ऋषभ पंत
•’मेरा पानी मेरी विरासत योजना’ की ब्राण्ड एम्बेसडर – मणिका श्योकन्द
•जल संरक्षण अभियान हरियाणा ने किस गुडविल एंबेसडर नियुक्त किया है । – मनिका श्योकंद
•’सेल्फी विद डॉटर’ की ब्राण्ड एम्बेसडर – अनवी अग्रवाल
• हरियाणा के गुरुग्राम शहर ने किसे “स्वच्छता सर्वेक्षण -2022” का Brand Ambassador चुना है । – मन्नु दिवान, प्रिया राव, डॉ गीतांजलि अरोड़ा ( मन्नू दिवन (एमडी) – हरियाणवी राक स्टार, डा. गीतांजलि अरोड़ा तथा प्रिया राव – सामाजिक कार्यकर्ता)
• हरियाणा के किस शहर ने अभिनव बिंद्र को स्वच्छता सर्वेक्षण -2022 का Brand Ambassador चुना है । – चण्ड़ीगढ़
• TATA AIA Life Insurance ने ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले किस एथलीट को अपना बैंड एम्बेसडर ( Brand Ambassador ) बनाया है । – नीरज चोपड़ा ( Neeraj Chopra), पानीपत के खंडरा गाँव से संबंधित है ।
• इंटरनेशनल वुमन क्लब ( IWC ) का ग्लोबल एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है । – गौरी श्योरण
• बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के फतेहाबाद जिला की ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है । – मनीषा पायल
• सोनीपत जिले की ब्राण्ड एम्बेसडर- अनु कुमारी (UPSC, 2017 में IInd रैंक)
• सिरसा जिले की ब्राण्ड एम्बेसडर- सविता पूनिया (हॉकी खिलाड़ी)
• पंचकूला जिले की ब्राण्ड एम्बेसडर – शिवानी कपूर (बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की)
• फतेहाबाद जिले की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की ब्राण्ड एम्बेसडर – मनीषा पायल
• एडिडास इण्डिया, प्रोजेक्ट शक्ति एवं यूनिसेफ इण्डिया के अर्जेंट हैल्प कैम्पेन की ब्राण्ड एम्बेसडर – मानुषी छिल्लर
• खसरा एवं रूबेला – मनु भाकर (Manu Bhaker)