नाभा हाउस, कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र जो महाभारत युद्ध के लिए विश्व विख्यात है । हरियाणा के इस नगर को धर्म नगरी कहा जाता है, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि यहां पर कई ऐसी ऐतिहासिक इमारतें हैं । जिसमे से नाभा हाउस, फरीदकोट हाउस, चेख चेहली का मकबरा आदि प्रमुख हैं ।
- कब, और किसने बवाया था :- इस इमारत का निर्माण नाभा (पंजाब) के राजा हीरा सिंह ने 18वीं सदी में करवाया था । जो 1850 में बना था कुछ विचारों के अनुसार इस इमारत के 1857 में ध्वस्त कर दिया गया ।
- कहां स्थित है :- यह इमारत कुरुक्षेत्र के सन्निहित सरोवर के ठीक सामने, पैनोरमा व लक्ष्मी नारायण मंदिर के बीच बनी है।
- क्यों बनाया था :- नाभा का शाही परिवार कुरुक्षेत्र में आयोजित धार्मिक अनुष्ठानों व सूर्य ग्रहण के अवसर पर जब यहां आता था तो वह इसी इमारत में निवास करता था ।
- किस के बनी हुई है :- लाखौरी ईंटों व से बनी यह इमारत अपने आप में एक अद्वितीय इमारत है ?
- इमारत में स्थित है एक मंदिर :- इस इमारत के उपरी छोर पर ब्रह्मा जी का 15 फीट ऊँचा मंदिर भी बना हुआ है ।
- इस इमारत में एक अंडरग्राउंड कुआं व एक तहखाना भी बना हुआ है ।
- आजादी के बाद नाभा हाउस के परिसर को सरकारी स्कूल और आयुर्वेद कॉलेज के लिए जगह के रूप में इस्तेमाल किया गया।
- कुरुक्षेत्र, विश्वविद्यालय द्वारा 1957 से 1959 में नाभा हाउस का उपयोग कक्षाओं और कार्यालय स्थान के रूप में भी किया गया था
- एक स्थानीय तत्थ के अनुसार भारत के कार्यवाहक प्रधानमंत्री, गुलजारीलाल नन्दा जी का विश्राम गृह भी था ।
नाभा हाउस की विड़ियो को देखने के लिए निचे क्लिक करें ।