1.करनाल में कौन सी दरगाह स्थित है?
उत्तर:- दरगाह कलंदर शाह
करनाल के अतिरिक्त इन पीर के दो और दरगाहें है एक पानीपत और दुसरी सोनीपत में स्थित है ।
2. दरगाह कलंदर शाह का निर्माण किसने कराया था ?
उत्तर:- इसका निर्माण अलाउदीन खिलज़ी के पुत्र खिजान खान और शादी खान ने करवाया था
3. पीर बू अली शाह कलंदर कौन थे इनका जन्म कब हुआ था ?
उत्तर:- पीर बू अली शाह कलंदर सलार फकिरुदीन के पुत्र थे इनका जन्म 1190 ईस्वी में हुआ था
4. नरवाना (जींद) की प्रसिद्ध दरगाह कौन सी है ?
उत्तर:- हज़रत गाजी की दरगाह
5. गुरुग्राम की प्रसिद्ध मस्जिद कौन सी है ?
उत्तर:- सराय अलीवर्दी की मस्जिद
यह अलाउदीन खिलज़ी के शासन काल में बनी थी
6. चरखीदादरी की प्रसिद्ध दरगाह कौन सी है ?
उत्तर:- पीर मुबारक शाह दरगाह
यह चरखीदादरी के कलियाणा गाँव में स्थित है इस गाँव में एकमात्र हिलना पत्थर भी पाया जाता है
7. संत मीर शाह की मजार कहाँ है ?
उत्तर:- फतेहबाद
इस मजार के प्रांगण में बादशाह हुमायूँ का अभिलेख भी उत्कीर्ण है
8. रेवाड़ी की प्रसिद्ध मस्जिद कौन सी है?
उत्तर:- इब्राहिम 12 हजारी मस्जिद
चौहान सरदारों को हराकर महोम्मद गौरी के जनरल ने यहां मुस्लिम धर्म का अधिपत्य स्थापित किया था
9. हमजा पीर की दरगाह कहाँ है?
उत्तर:- नारनौल (महेंद्रगढ़) यह दरगाह नारनौल से 10 km दूर ग्राम धरसू में स्थित है इनका पूरा नाम शाह कलमुददीन हमजा पीर हुसैन है
10. पीर जमाल की दरगाह कहाँ स्थित है?
उत्तर:- गोहाना (सोनीपत)
यह हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है ।
11. मामू भांजा दरगाह कहाँ स्थित है ?
उत्तर:- सोनीपत
यहाँ इमाम नसीरूदीन और उनके भांजे इब्राहिम अब्दुला की इकठे मजारे स्थित है यहाँ एक शिव मन्दिर भी है यह हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है
12. मीठा पीर की दरगाह कहाँ है ?
उत्तर:- तलवंडी (हिसार)
13. मीरा साहब की मजार स्थित है ?
उत्तर:- हांसी
यह हांसी के प्रचीन दुर्ग के उपर उत्तर दिशा में स्थित है यह 800 वर्ष पुरानी है इनका पूरा नाम हजरत नियमितउल्लाह खान उर्फ़ मीरा साहब था
14. शेख जुनैद की मजार कहां स्थित है?
उत्तर:- हिसार
यह हिसार के रहने वाले थे । ये सूफी संत परंपरा के महत्वपूर्ण कड़ी थे । इनका मजार नागोरी गेट के दक्षिण में स्थित है ।
15. शीशे वाली मस्जिद कहां स्थित है?
उत्तर:- रोहतक
यह रोहतक के चमेली बाज़ार में स्थित है । यह विशाल मस्जिद है इसका प्रवेश द्वार संगमरमर का बना हुआ है ।
16. झज्जर की प्रसिद्ध मस्जिद कौन सी है?
उत्तर:- कांच की मस्जिद
यह रोहतक से 22 km दूर झज्जर मार्ग पर ग्राम दुजाना में बनी हुई है आज से लगभग 200 साल पहले सयद हफिज़ुदीन नामक एक क़ाज़ी ने करवाया था ।
17. अम्बाला की प्रसिद्ध दरगाह कौन सी है ?
उत्तर:- नौगजा पीर
यह अम्बाला शाहबाद मार्ग पर स्थित है बाबा नौगजा पीर की दरगाह एक दर्शनीय स्थल है ।
18. चार क़ुतुब दरगाह का क्या अर्थ है ?
उत्तर:- वह विद्वान जो समाज का मार्गदर्शन करें और लोगों को सही दिशा प्रदान करें ।
19. हांसी में किन चार संतो की मजार है ?
उत्तर:- शेख क़ुतुब बुरहानूदीन , शेख क़ुतुब जमालुदीन अहमद ,शेख कुतुबुदीन मुनव्वर, हज़रत कुतुब्दुदीन नूरूदीन
20. रोहतक में कौन कौन सी मस्जिदें स्थित हैं ?
उत्तर:- लाल मस्जिद, सीसे वाली मस्जिद, दीनी मस्जिद, काजी की मस्जिद
21. लाल मस्जिद रोहतक में कहाँ पर स्थित है और इसका निर्माण कब हुआ ?
उत्तर:- भिवानी बस स्टैंड पर (1939) में
इसका निर्माण प्रसिद्ध व्यापारी हाजी अली ने करवाया था ।
22. लाल मस्जिद का प्रवेश द्वार किन पत्थरों से बना हुआ है ?
उत्तर:- यह लाल पत्थरों से बना हुआ है ।
23. पीर ख्वाजा शम्सुदीन तुर्क की दरगाह कहां स्थित है ?
उत्तर:- पानीपत में
यह हजरत ख्वाजा शेख अलाउदीन साबिर पीर के शिष्य हैं । इनको पानीपत का शाह-ए-विलायत पीर कहा जाता है ।
24. पानीपत की सबसे प्रसिद्ध दरगाह कौन सी है?
उत्तर:- हजरत बू अली शाह कलंदर
इनका असली नाम शेख सरफुदीन था । अपनी इबादत की वजह से इन्हें बाद में बू अली शाह कहा जाने लगा ।
25. हज़रत ख्वाजा शेख जलालुदीन थानेसरी की दरगाह कहां है ?
उत्तर:- थानेसर (कुरुक्षेत्र)
यह शेख चिल्ली मकबरे के पीछे ऊँचे टिल्ले पर स्थित है । यह चिश्ती साबरी सिलसिले के पीर है ।